Logo
election banner
Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।

Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में इस बार दोनों टीमें 4 के बजाए 5  मुकाबलों में टकराएंगी। BGT के ये 5 मुकाबले जिन वेन्यू पर खेले जाएंगे उनके नाम सामने आ गए हैं। इनमें से एक मुकाबला डे-नाइट और शेष 4 डे मैच होंगे। हालांकि, अभी अधिकारिक तौर पर इनका ऐलान नहीं हुआ है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। दूसरे मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना एडिलेड में होगा। यही टेस्ट डे-नाइट होगा। 

गाबा में होगा तीसरा टेस्ट

कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में भारतीय टीम पर्थ में कंगारूओं से टकराएगी। सीरीज का दूसरा और इकलौता डे- नाइट मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना ब्रिसबेन के एतिहासिक गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर ऋषभ पंत ने मैच जिताऊ पारी खेलकर गाबा का घमंड चूर किया था। इसके अलावा सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। साथ ही 5वें और आखिरी मुकाबले में भारत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कंगारू टीम से भिड़ेगा। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 वेन्यू

  • पहला टेस्ट: पर्थ
  • दूसरा टेस्ट: एडिलेड (डे-नाइट)
  • तीसरा टेस्ट: गाबा
  • चौथा टेस्ट: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
  • पांचवां टेस्ट: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

गाबा का घमंड तोड़ा था

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 10 बार जीत हासिल की है। साथ ही कंगारू को 5 बार जीत नसीब हुई है। 2003/04 में ट्रॉफी ड्रॉ रही थी। गाबा के मैदान को कंगारूओ का अभेद किला माना जाता है। हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020/21 का आखिरी मैच गाबा के मैदान पर ही खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीत प्राप्त की थी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में मैच जिताऊ अर्धशतक लगाया था। वह 89 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसके साथ ही टीम इंडिया ने गाबा का घमंड तोड़ दिया था। भारतीय टीम ने 2020/21 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2022/23 भारत में खेली गई थी, जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से जीता था। 

पिछली 5 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रिजल्ट

कब विजेता वेन्यू
2014/15 ऑस्ट्रेलिया (2-0) ऑस्ट्रेलिया
2016/17 इंडिया (2-1) इंडिया
2018/19 इंडिया (2-1) ऑस्ट्रेलिया
2020/21 इंडिया (2-1) ऑस्ट्रेलिया
2022/23 इंडिया (2-1) इंडिया

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: रविचंद्रन अश्विन, यशस्वी जायसवाल से लेकर जेम्स एंडरसन तक, रांची टेस्ट में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा देंगे ये खिलाड़ी

5379487