WTC Final 2025: क्या ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व टूटेगा? टॉम मूडी ने की भविष्यवाणी

क्या ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व टूटेगा? टॉम मूडी ने की भविष्यवाणी
X
WTC Final 2025 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महामुकाबला। जानिए टॉम मूडी ने किस टीम को बताया फाइनल का फेवरेट और क्यों ऑस्ट्रेलिया को मिल रही बढ़त।

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में रोमांच चरम पर है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 11 जून से शुरू होने जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में दोनों टीमें प्रतिष्ठा और इतिहास के लिए भिड़ेंगी।

ऑस्ट्रेलिया जहां पिछली बार 2023 में भारत को हराकर WTC ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है, वहीं दक्षिण अफ्रीका इस बार दो दशकों में अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।

टॉम मूडी का विश्लेषण: क्यों ऑस्ट्रेलिया है फेवरेट?

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने Star Sports पर बातचीत में कहा कि ICC इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। टॉम मूडी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया ICC टूर्नामेंट्स में खुद को अलग स्तर पर ले जाता है। यह टीम दबाव के पलों में निखरती है। उनके खिलाड़ियों ने बचपन से ही ICC खिताब जीतते देखा है। यह 'विजेता मानसिकता' उनकी डीएनए में है।" उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका को गंभीरता से लेना होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को ‘बड़े मैचों’ में खेलने का अधिक अनुभव होने के कारण मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है।

दक्षिण अफ्रीका का शानदार फॉर्म, लेकिन अनुभव की कमी?

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले दो वर्षों में आईसीसी आयोजनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है- वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल, T20 वर्ल्ड कप फाइनल और अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचकर।

मूडी ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका को खुद पर भरोसा रखना होगा। हालांकि, इंग्लैंड की पिच और टेस्ट क्रिकेट से लंबे समय का ब्रेक उनके लिए चुनौती हो सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने हाल के वर्षों में कई बड़े मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जो उन्हें बढ़त दिला सकता है।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story