Bengaluru stampede: कौन हैं RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले, जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार, अनुष्का शर्मा से उनकी पत्नी का क्या है कनेक्शन?

Who is Nikhil sosale rcb marketing head arrested
X

Who is Nikhil sosale rcb marketing head arrested

rcb marketing head Nikhil sosale: बेंगलुरु भगदड़ मामले में 11 मौत के बाद पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। कौन हैं ये निखिल और उनकी पत्नी का अनुष्का शर्मा से क्या है कनेक्शन।

rcb marketing head Nikhil sosale: IPL 2025 में पहली बार खिताब जीतने के बाद जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जश्न मनाना था, तब बेंगलुरु में हुआ जश्न एक बड़े हादसे में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 फैंस की दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। अब इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले भी शामिल हैं। उन्हें मुंबई जाते वक्त एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया।

कौन हैं निखिल सोसले?

निखिल की लिंक्डिन प्रोफाइल के मुताबिक, वो RCB के बिजनेस पार्टनरशिप, मार्केटिंग और रेवेन्यू के हेड हैं। वो लंबे समय से RCB फ्रेंचाइजी की PR और ब्रांडिंग का काम देख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल की शुरुआत से ही वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं, उस समय विजय माल्या इसके ओनर थे। निखिल डियाजियो, भारतीय फुटबॉल का भी हिस्सा रहे हैं। वहीं भी वो मार्केटिंग और ब्रांडिंग का काम देखते थे।

निखिल की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और फैन्स ने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के साथ उनके संबंधों को उजागर करना शुरू कर दिया।

आईपीएल 2025 के दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ स्टेडियम में निखिल की पत्नी मालविका कई बार नजर आईं हैं। फाइनल के दिन भी मालविका अनु्ष्का के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिखीं थीं। मालविका भी पति की तरह मार्केटिंग और बिजनेस डेवलपमेंट का काम करती हैं।

निखिल-मालविका के विराट और अनुष्का से दोस्ताना रिश्ते हैं। दोनों की दोस्ती लंबे समय से है, जिसकी पुष्टि 2018 की एक तस्वीर से होती है जिसमें कोहली, अनुष्का, केएल राहुल और मालविका साथ में '10 साल RCB' का जश्न मना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई तस्वीरों में निखिल सोसले को विराट और अनुष्का के साथ पार्टी करते और RCB मैचों के दौरान अनौपचारिक मोमेंट्स शेयर करते देखा गया है।

सोसले सिर्फ विराट के ही नहीं, बल्कि फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल जैसे RCB के पूर्व खिलाड़ियों के साथ भी कई बार दिखे हैं। इन रिश्तों ने सोशल मीडिया पर उन्हें अचानक सुर्खियों में ला दिया।

इस दर्दनाक घटना के बाद अब जांच तेज़ हो गई है। बेंगलुरु पुलिस ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम के घरों पर भी छापेमारी की है। RCB की जीत का जो जश्न ऐतिहासिक बन सकता था, वह अब जांच, गिरफ्तारी और गम में बदल गया है। सवाल उठ रहे हैं- क्या आयोजकों की जिम्मेदारी में बरती गई लापरवाही इस त्रासदी की वजह बनी?

प्रबंधन पर अब फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स का गुस्सा बढ़ता जा रहा, खासकर जब टीम के भीतर के लोगों के संबंध टीम के स्टार खिलाड़ियों से जुड़ते दिख रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story