rcb ipl: आईपीएल 2025 जीतने के बाद क्यों आरसीबी की बिकने की नौबत आई? कितनी मिल सकती कीमत, जानें पूरी प्लानिंग?

rcb stake sale, rcb ipl 2025 winner
X

rcb stake sale: RCB के मौजूदा मालिक डियाजियो पीएलसी फ्रेंचाइजी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही। 

rcb stake sale: RCB की मालिक Diageo कंपनी टीम को बेचने की योजना बना रही। टीम ने पहली बार IPL 2025 का खिताब जीता और करीब $2 अरब वैल्यू मानी जा रही है।

rcb stake sale: 18 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद IPL 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को अब नया मालिक मिल सकता है। RCB की मालिक कंपनी डियाजियो पीएलसी इसे बेचने पर विचार कर रही। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डियाजियो पीएलसी अपनी भारतीय कंपनी यूनाइडेट स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए टीम की आंशिक या पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है।

बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस दिशा में शुरुआती बातचीत शुरू कर दी है और संभावनाएं तलाश रही है। अगर सौदा होता है तो RCB की कीमत करीब 2 अरब डॉलर (लगभग 16,600 करोड़ रुपये) तक लगाई जा सकती है। हालांकि, अभी तक कोई पक्की डील नहीं हुई है और चर्चाएं शुरुआती स्तर पर हैं।

IPL जीत से शेयर चढ़े

इस खबर का असर शेयर बाजार में भी दिखा। मंगलवार सुबह यूनाइडेट स्पिरिट्स के शेयर 3.3% तक चढ़ गए और पांच महीने का उच्चतम स्तर छू लिया।

RCB की पहली ट्रॉफी और दर्दनाक हादसा

आईपीएल 2008 से ही मौजूद टीम RCB ने पहली बार इस साल खिताब अपने नाम किया। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने इतिहास रच दिया, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। हालांकि, जीत का जश्न दुख में तब्दील हो गया जब बेंगलुरु में आयोजित एक सार्वजनिक इवेंट में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से डियाजियो पीएलसी पर इमेज और सेफ्टी को लेकर दबाव बढ़ा है।

क्यों बेच रही आरसीबी में हिस्सेदारी Diageo?

रिपोर्ट में कहा गया है कि डियाजियो पीएलसी अपनी ग्लोबल रणनीति को आसान बनाने की दिशा में यह कदम उठा रही। अमेरिका में इसकी शराब बिक्री पर टैरिफ और मांग में गिरावट का असर पड़ा है। ऐसे में आरसीबी की हिस्सेदारी बेचकर कंपनी अपने मुख्य बिजनेस पर ध्यान देना चाहती है।

इसके अलावा, भारत सरकार की तरफ से स्पोर्ट्स में शराब और तंबाकू ब्रांड्स की इनडायरेक्ट मार्केटिंग पर सख्ती बढ़ाई जा रही। IPL जैसे टूर्नामेंट में ब्रांडिंग की छूट पर खतरा बढ़ने से डियाजियो पीएलसी जैसे ब्रांड्स की चिंता भी बढ़ गई है।

IPL की वैल्यू में नया मुकाम

RCB की शुरुआत किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने की थी। साल 2008 में माल्या ने 475 करोड़ रुपये में आरसीबी को खरीदा था। 2014 में माल्या की यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड को ब्रिटिश कंपनी डियाजियो ने खरीद लिया था और RCB की भी मालिक बन गई। RCB की ब्रांड वैल्यू में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसी जैसे बड़े नामों का अहम योगदान रहा है। IPL अब सिर्फ टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक ग्लोबल बिजनेस मॉडल बन चुका है। NFL और EPL जैसे बड़े खेल लीग की टक्कर में अब IPL भी खड़ा हो गया है। ऐसे में RCB की बिक्री नए वैल्यूएशन स्टैंडर्ड तय कर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story