Vijay hazare trophy: श्रेयस की दमदार वापसी, शुभमन गिल पड़े फीके; मुंबई-कर्नाटक और उत्तर प्रदेश नॉकआउट में पहुंचे

श्रेयस की दमदार वापसी, शुभमन गिल पड़े फीके; मुंबई-कर्नाटक और उत्तर प्रदेश नॉकआउट में पहुंचे
X
Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के छठे राउंड के मुकाबले खेल जा रहे। श्रेयस अय्यर ने शानदार वापसी की और अर्धशतक ठोका।

Vijay Hazare Trophy 2025-26: श्रेयस अय्यर की चोट से उबरने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में वापसी अच्छी रही। मुंबई की कप्तानी कर रहे श्रेयस ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। वो भले शतक से चूक गए लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज से पहले अपनी मैच फिटनेस साबित कर दी। दूसरी ओर, शुभमन गिल पर भी सबकी नजरें थीं। उन्हें भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी।

इसी वजह से वो टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेले थे। अब विजय हजारे ट्रॉफी से गिल की वापसी हुई। हालांकि, गिल ज्यादा असर नहीं दिखा पाए और गोवा के खिलाफ मैच में 12 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में चुने गए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उनकी टीम हैदराबाद भले ही नॉकआउट की रेस से बाहर हो गई। लेकिन, सिराज ने बंगाल के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। सिराज ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए।

हैदराबाद की तरफ से ही अमन राव ने शानदार बल्लेबाजी की और दोहरा शतक ठोका। बता दें कि अमन का जन्म अमेरिका में हुआ है और अपने तीसरे विजय हजारे ट्रॉफी मैच में उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया। वो भी मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे गेंदबाजों के सामने, जो भारत की तरफ से टेस्ट और वनडे खेल चुके हैं।

जहां तक ग्रुप स्टैंडिंग की बात है तो ग्रुप-ए से कर्नाटक नॉकआउट राउंड में पहुंच गया है। वहीं, इस ग्रुप से दूसरे स्पॉट के लिए केरल, झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा। ग्रुप-बी से उत्तर प्रदेश नॉकआउट दौर में पहुंच गया। वहीं, दूसरे स्पॉट के लिए विदर्भ, बंगाल और बड़ौदा के बीच जोर आजमाइश हो रही।

ग्रुप-सी से पंजाब और मुंबई नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करेंगी। इन दोनों टीमों ने 6 मैच में से 5 जीते हैं। कोई भी टीम गुरुवार को फाइनल राउंड के बाद भी इन दो टीमों की बराबरी कर पाएगी।

Live Updates

  • 6 Jan 2026 2:05 PM

    VHT 2025-26 Live score updates:  अमन राव का डबल हंड्रेड

    USA में जन्मे, हैदराबाद के बैटर अमन राव, जिन्हें IPL ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने साइन किया था, ने अपने पहले लिस्ट-ए सेंचुरी को, सिर्फ़ अपने तीसरे मैच में, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार के मज़बूत अटैक के सामने शानदार 200 नॉट आउट में बदल दिया।

  • 6 Jan 2026 2:03 PM

    VHT 2025-26 Live score updates: श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी

    श्रेयस अय्यर ने मुंबई की कप्तानी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अर्धशतक ठोक दिया है। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिय़ा दौरे पर चोट लग गई थी। इसके बाद से ही वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 

  • 6 Jan 2026 11:07 AM

    VHT 2025-26 Live score updates: बिहार के शाबिर खान की प्लेट ग्रुप फाइनल में हैट्रिक

    बिहार के गेंदबाज शाबिर खान ने मणिपुर के खिलाफ हैट्रिक ली है। रांची में खेले जा रहे प्लेट ग्रुप फाइनल में टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही मणिपुर ने 5 ओवर में 21 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इनमें से 4 विकेट शाबिर खान ने हासिल किए। 

  • 6 Jan 2026 11:05 AM

    VHT 2025-26 Live score updates: जयपुर में कोहरे के कारण मैच में देरी

    जयपुर में घने कोहरे के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही। पंजाब ने गोवा के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई और हिमाचल प्रदेश के मैच का टॉस भी नहीं हुआ। यहां पर सिक्किम और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच मैच भी खेले जाने हैं। मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर उतरेंगे जबकि पंजाब की ओर से शुभमन गिल पर नजर होगी। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story