Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद करेगी ट्रेड, इस टीम में जा सकते, 10 करोड़ में डील हो सकती

Mohammed shami trade deal
X

मोहम्मद शमी को SRH एक फ्रेंचाइजी से ट्रेड कर सकती। 

Mohammed Shami trade deal: सनराइजर्स हैदराबाद मोहम्मद शमी को ट्रेड कर सकती है। इसके लिए एक फ्रेंचाइजी से बात चल रही। ये ट्रेड डील 10 करोड़ में हो सकती।

Mohammed Shami trade deal: आईपीएल 2026 से पहले टीमें अपने स्क्वॉड को नया रूप दे रही और इसी बीच एक बड़ा नाम ट्रेड की सुर्ख़ियों में है। सनराइजर्स हैदराबाद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड करने के लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक यह ऑल-कैश डील होगी, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स शमी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को 10 करोड़ रुपये देने को तैयार है। यही वह कीमत है जिस पर हैदराबाद ने शमी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदा था।

सूत्रों के अनुसार, दोनों फ्रेंचाइज़ी इस ट्रेड पर सहमति बना चुकी, बस शमी की मंजूरी बाकी है। आईपीएल ने सभी टीमों को 15 नवंबर दोपहर 3 बजे तक प्लेयर्स रिलीज़ लिस्ट सौंपने की डेडलाइन दी है, ऐसे में यह फैसला बेहद अहम है।

शमी लखनऊ टीम से जुड़ सकते

बीते कुछ महीनों में शमी क्रिकेट करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे। 35 साल यह दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से भारत की किसी टीम के लिए नहीं खेल रहे। शमी को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट सीरीज के दौरान वो फिट नहीं थे, इसी वजह से खेल नहीं पाए थे।

शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेले थे और उन्होंने खुद कहा था कि वह कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

IPL में गिरता प्रदर्शन बना चिंता

SRH में रहते हुए शमी का आईपीएल 2025 बेहद खराब रहा था। उन्होंने 9 मुकाबलों में 6 विकेट लिए थे। वहीं, इकोनॉमी रेट भी 11 से ऊपर का था। वहीं, हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर शमी और महंगे साबित हुए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 75 रन लुटाए थे, जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी स्पेल थी जबकि GT के लिए 2022–24 में शमी सबसे घातक पावरप्ले गेंदबाज़ थे। उन्होंने शुरुआती 6 ओवर में 28 विकेट लिए थे।

SRH मैनेजमेंट, जिसमें हेड कोच डेनियल वेटोरी शामिल हैं, पिछले कुछ समय से शमी को रिटेन करने या रिलीज़ करने पर बात कर रहा था। तभी LSG की तरफ से ट्रेड ऑफर आया।

LSG से पुराना रिश्ता

लखनऊ सुपर जायंट्स में शमी दोबारा जुड़ सकते हैं अपने पुराने मेंटर भारत अरुण के साथ, जो भारत के गोल्डन पेस बैटरी के आर्किटेक्ट माने जाते हैं। LSG भी गेंदबाजों के चोटिल होने से जूझ रही। आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान फिलहाल रिहैब में हैं, ऐसे में शमी जैसे अनुभवी पेसर की जरूरत साफ दिख रही।

जडेजा और संजू वाला ट्रेड अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब शमी का नाम सुर्ख़ियों में है। ट्रेड को अंतिम मंजूरी आईपीएल और खुद खिलाड़ी के दस्तख़त के साथ ही मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story