क्रिकेट फैंस स्तब्ध: ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से क्यों पीछे हटे मुल्डर? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से क्यों पीछे हटे मुल्डर? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
SA vs ZIM: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार तेहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 367 रन बनाए। वे वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400* रन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके थे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पारी घोषित कर दी। फैंस को उम्मीद थी कि मुल्डर लारा का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते थे।
मुल्डर ने अपनी पारी में 297 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया और टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरियन बन गए। लेकिन जैसे ही दूसरे दिन के लंच के बाद खेल शुरू होने वाला था, खबर आई कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी 626/5 पर घोषित कर दी है। इस फैसले से न सिर्फ फैंस बल्कि क्रिकेट दिग्गज भी हैरान रह गए। सभी के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर क्यों?
𝐑𝐄𝐂𝐎𝐑𝐃 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐄𝐑 🤩
— ICC (@ICC) July 7, 2025
Wiaan Mulder enters the history books with a stunning 367* against Zimbabwe 👏#ZIMvSA | ✍️: https://t.co/EvFis53jyH pic.twitter.com/uSpsmGXlFO
फैंस ने टीम मैंनेजमेंट पर उठाए सवाल?
क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए। फैंस का कहना है कि जब खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब हो तो ऐसे में पारी घोषित करना समझ से परे है। इससे पहले 2019 में डेविड वॉर्नर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब वे 335* पर थे और कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दी थी। अब वियान मुल्डर के साथ भी वैसी ही स्थिति दोहराई गई है।
Proteas Captain Wiaan Mulder declaring when batting on 367 not out with wickets in hand..... Shocking. Could have easily gone past Brian Lara's 400 set in 2004.
— Rahul Patra (@iamrahulpatra10) July 7, 2025
Zimbabwe got lucky #SouthAfrica #Zimbabwe
There's a difference between being selfless and being dumb...
— ANAND (@Anand200130) July 7, 2025
Wiaan Mulder is the latter one...
Why would you declare, Wiaan Mulder? Such chances dont come everyday. Well Played 🫡 #savszim #Lara @ProteasMenCSA
— SpinWithTrivedi (@parthkt) July 7, 2025
Wiaan Mulder saved Lara's record. He's a big fan of Lara, so maybe that's why the record didn't break today.#ZIMvRSA pic.twitter.com/wrCH29EhJv
— . (@CricCrazyDeepak) July 7, 2025
वियान मुल्डर की ऐतिहासिक पारी तारीफ के काबिल रही, लेकिन टीम के इस फैसले से एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या व्यक्तिगत रिकॉर्ड को टीम रणनीति में तवज्जो दी जानी चाहिए या नहीं। फैंस इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को टूटते और बनते देखना चाहते थे।
पहले मैच में साउथ अफ्रीका की शानदार जीत
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 328 रन से जीत लिया है। लुआन ड्रे-प्रिटोरियस ने डेब्यू मैच में 153 रन बनाए, जबकि कॉर्बिन बॉश ने भी शतक जड़ा। जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 259 और दूसरी पारी में सिर्फ 208 रनों पर सिमट गई। सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
