क्रिकेट फैंस स्तब्ध: ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से क्यों पीछे हटे मुल्डर? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

sa-vs-zim-wiaan-mulder-misses-brian-lara-400-record
X

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से क्यों पीछे हटे मुल्डर? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मुल्डर ने 367* रन बनाकर लारा के 400* रनों के रिकॉर्ड के करीब पहुंचकर भी मौका गंवा दिया। टीम ने पारी घोषित कर दी जिससे फैंस और क्रिकेट दिग्गज स्तब्ध हैं।

SA vs ZIM: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार तेहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 367 रन बनाए। वे वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400* रन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके थे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पारी घोषित कर दी। फैंस को उम्मीद थी कि मुल्डर लारा का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते थे।

मुल्डर ने अपनी पारी में 297 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया और टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरियन बन गए। लेकिन जैसे ही दूसरे दिन के लंच के बाद खेल शुरू होने वाला था, खबर आई कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी 626/5 पर घोषित कर दी है। इस फैसले से न सिर्फ फैंस बल्कि क्रिकेट दिग्गज भी हैरान रह गए। सभी के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर क्यों?

फैंस ने टीम मैंनेजमेंट पर उठाए सवाल?

क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए। फैंस का कहना है कि जब खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब हो तो ऐसे में पारी घोषित करना समझ से परे है। इससे पहले 2019 में डेविड वॉर्नर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब वे 335* पर थे और कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दी थी। अब वियान मुल्डर के साथ भी वैसी ही स्थिति दोहराई गई है।




वियान मुल्डर की ऐतिहासिक पारी तारीफ के काबिल रही, लेकिन टीम के इस फैसले से एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या व्यक्तिगत रिकॉर्ड को टीम रणनीति में तवज्जो दी जानी चाहिए या नहीं। फैंस इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को टूटते और बनते देखना चाहते थे।

पहले मैच में साउथ अफ्रीका की शानदार जीत

मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 328 रन से जीत लिया है। लुआन ड्रे-प्रिटोरियस ने डेब्यू मैच में 153 रन बनाए, जबकि कॉर्बिन बॉश ने भी शतक जड़ा। जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 259 और दूसरी पारी में सिर्फ 208 रनों पर सिमट गई। सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story