IPL: आईपीएल की बिजनेस वैल्यू 1.6 लाख करोड़ के पार, RCB अब मोस्ट वैल्यूएबल टीम, CSK तीसरे स्थान पर खिसकी

RCB Brand Value: आरसीबी आईपीएल की मोस्ट वैल्यूएबल टीम बन गई।
IPL Most Valuable Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 ने इस साल खेल और कारोबार दोनों में नया मुकाम हासिल किया। इन्वेस्टमेंट बैंक ‘हूलिहान लोकी’ की नई रिपोर्ट के मुताबिक, लीग की कुल बिजनेस वैल्यू 13% बढ़कर $18.5 बिलियन (लगभग 1.6 लाख करोड़) हो गई। वहीं इसकी ब्रैंड वैल्यू 14% बढ़कर करीब $4 बिलियन (33 हजार करोड़) पर पहुंच गई।
इस बार का सबसे बड़ा सरप्राइज़ रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), जिसने पहली बार IPL ट्रॉफी जीतकर न केवल मैदान पर जीत दर्ज की, बल्कि सबसे वैल्यूएबल फ्रेंचाइज़ी भी बन गई। RCB की ब्रैंड वैल्यू अब $269 मिलियन तक पहुंच गई, जिससे वह मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई।
RCB की सफलता के पीछे कारण
रिपोर्ट के मुताबिक, RCB की ये छलांग सिर्फ मैदान पर नहीं थी। टीम ने ऑफ-फील्ड भी शानदार प्रदर्शन किया। स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी, कप्तान रजत पाटीदार की नई लीडरशिप, ब्रांड ‘Nothing’ जैसे टेक स्पॉन्सर और सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन इंगेजमेंट ने RCB को ब्रैंड के तौर पर मजबूत किया। फाइनल मैच में 678 मिलियन व्यूज ने RCB की जीत को ऐतिहासिक बना दिया और ब्रैंड को नई ऊंचाई दी।
CSK तीसरे स्थान पर फिसली
मुंबई इंडियंस अब दूसरे स्थान पर है, जिसकी वैल्यू $242 मिलियन है। तीसरे नंबर पर $235 मिलियन के साथ चेन्नई सुपर किंग्स है। KKR भी पीछे नहीं है ,उसकी ब्रैंड वैल्यू $227 मिलियन है। हालांकि CSK इस सीजन पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही, लेकिन एमएस धोनी की मौजूदगी और ब्रैंड लॉयल्टी ने टीम को स्पॉन्सरशिप और फैनबेस में मजबूती दी।
IPL अब सिर्फ क्रिकेट नहीं, एक ग्लोबल ब्रैंड
रिपोर्ट में IPL को “स्पोर्ट, एंटरटेनमेंट और बिजनेस का परफेक्ट मिक्स बताया गया है। IPL का बिजनेस मॉडल मजबूत मीडिया राइट्स, पहले से तय स्पॉन्सरशिप डील और सैलरी कैप, इसे EPL और NBA जैसी लीग से भी बेहतर लाभदायक बनाता है।
IPL 2025 में विज्ञापन से करीब 5000 करोड़ की कमाई हुई, जो पिछले साल से 50% ज्यादा है। फाइनल मुकाबला RCB बनाम पंजाब किंग्स का था, जिसने भारत-पाक मैच तक के व्यूज़ को पीछे छोड़ दिया।
भविष्य में निवेश का हॉटस्पॉट
अब IPL टीमों में निजी निवेश फर्म और ग्लोबल इन्वेस्टर्स भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाई ग्रोथ और स्टेबल कमाई ने इन्हें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का जरिया बना दिया है। IPL अब सिर्फ क्रिकेट नहीं, एक अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड बन चुका है। RCB की जीत और ब्रैंड वैल्यू में उछाल से लीग की पॉवर बैलेंस बदल चुकी है और आने वाले सीजन्स इससे भी बड़ी कारोबारी उड़ान देखने को मिल सकती है।
