ind vs eng: 'अगर विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो....' ऋषभ पंत को लेकर रवि शास्त्री की दो टूक

ravi shastri on rishabh pant: ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। इसी वजह से उन्होंने मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने ग्लव्स पहने थे। पंत मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट होंगे या नहीं ये सवाल है। वैसे, टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने एक दिन पहले पंत की चोट को लेकर जो जानकारी दी थी उससे यही लग रहा कि वो चौथे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे।
अब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पंत को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर पंत पूरी तरह फिट नहीं हैं, तो उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में बतौर स्पेशलिस्ट बैटर भी नहीं उतारना चाहिए।
पंत फिट नहीं तो मैनचेस्टर में न खेलें: शास्त्री
रवि शास्त्री ने ICC रिव्यू शो में कहा, 'अगर वह विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो बल्लेबाज के तौर पर भी नहीं खेलने देना चाहिए, क्योंकि फील्डिंग के दौरान बिना दस्तानों के चोट बढ़ सकती है। कीपिंग में फिर भी थोड़ा बचाव होता है।' उन्होंने ये भी जोड़ा कि अगर पंत की उंगली में फ्रैक्चर है, तो उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर रखना ही बेहतर होगा ताकि वो ओवल टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो सकें।
शास्त्री ने कहा, 'अगर फ्रैक्चर है, तो उसे आराम देना जरूरी है। ओवल टेस्ट के लिए उन्हें पूरी तरह ठीक होना चाहिए। अगले टेस्ट में उन्हें कीपिंग और बैटिंग दोनों करनी होगी, सिर्फ एक नहीं।'
पंत ने सीरीज में 400 से अधिक रन बनाए
पंत अब तक इस सीरीज में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 6 पारियों में 425 रन बनाए हैं, और उनका औसत 70.83 का रहा है। उनकी मौजूदगी भारत के लिए बेहद अहम है, खासकर तब जब सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे और अगले दो टेस्ट निर्णायक हो सकते हैं।
अब सबकी निगाहें पंत की रिपोर्ट और टीम मैनेजमेंट के फैसले पर टिकी हैं। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए मैनचेस्टर में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
