'WTC Final के लिए IPL छोड़ने को तैयार रहें...' रवि शास्त्री की BCCI को दो टूक सलाह

wtc final ravi shastri: रवि शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बीसीसीआई को सलाह दी है।
टीम इंडिया इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल रही। 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने wtc final में 209 रन से हराया था। मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला गया था लेकिन भारतीय टीम पर इस मैच के दौरान थकावट साफ नजर आई थी। इसका बड़ा कारण था आईपीएल का लंबा और थकाऊ सीजन, जिससे खिलाड़ी सीधा WTC Final खेलने उतरे थे। इसे देखते हुए ही टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर फोकस करे और अगर जून में ही फाइनल खेला जाना है तो फिर उसके लिए भारतीय खिलाड़ी आईपीएल छोड़ने को भी तैयार रहें।
बता दें कि 2023 में जब भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारा था तब कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'आदर्श स्थिति में, मैं चाहूंगा कि हमें ऐसे मैच के लिए 20-25 दिन की तैयारी मिले। लेकिन ये व्यावहारिक नहीं। अगर वो तैयारी चाहिए तो आपको IPL छोड़ना होगा। यह फैसला खिलाड़ियों और BCCI दोनों को लेना होगा।'
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी IPL और टेस्ट फाइनल के शेड्यूल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर हर बार जून में फाइनल खेला जाना है तो BCCI को नियमों में बदलाव करने चाहिए, ताकि फ्रेंचाइजी IPL में कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने को मजबूर हों।
मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों ने कुछ आकर्षक शॉट खेले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की डिसिप्लिन में वे टिक नहीं पाए। वहीं गेंदबाजी में भी कमी दिखी। आईपीएल में चार ओवर फेंकने के आदी गेंदबाज़ लंबे स्पेल डालने में जूझते नजर आए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने क्लासिक टेस्ट लेंथ वाली गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों की कमज़ोरियों को अच्छे से भुनाया। भारत के पास मौके थे, लेकिन तैयारियों की कमी भारी पड़ी।
अब सवाल यह है कि क्या बीसीसीआई भविष्य में IPL और WTC जैसे बड़े मुकाबलों के बीच बेहतर संतुलन बना पाएगी?