ravi shastri: 'मैं कोहली को कप्तान बना देता...' विराट के संन्यास पर रवि शास्त्री ने BCCI को घेरा, बोले- जैसे वो गया उससे दुख हुआ

ravi shastri on virat kohli: रवि शास्त्री ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर बड़ी बात कही है।
ravi shastri on virat kohli retirement: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया। शास्त्री का मानना है कि कोहली का रिटायरमेंट बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था और अगर फैसला उनके हाथ में होता, तो वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बाद उन्हें दोबारा टेस्ट टीम का कप्तान बना देते।
रवि शास्त्री ने Sony Sports के एक डॉक्यू-सीरीज़ प्रोमो में कहा, 'मुझे अफ़सोस है कि विराट जिस तरह से गए, वो वैसा नहीं होना चाहिए था। मैं कहूंगा कि इस फैसले को और बेहतर संवाद के साथ लिया जाना चाहिए था। अगर मुझसे पूछा जाता तो मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बाद ही कप्तान बना देता।'
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली थी। रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के कारण आखिरी टेस्ट से खुद को ड्रॉप कर दिया था और बाद में IPL के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।
🗣️ "𝘐 𝘧𝘦𝘦𝘭 𝘴𝘢𝘥 𝘵𝘩𝘢𝘵 𝘩𝘦 𝘪𝘴 𝘨𝘰𝘯𝘦, 𝘵𝘩𝘦 𝘸𝘢𝘺 𝘩𝘦 𝘪𝘴 𝘨𝘰𝘯𝘦..." - Ravi Shastri
— Sony LIV (@SonyLIV) June 11, 2025
Watch 'Bharat Tum Chale Chalo, Kahani 21-22 ki' from 15th June, only on Sony LIV & Sony Sports Network TV channels pic.twitter.com/yTOdk3THzj
अब टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। विराट को लेकर चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने बताया था कि उन्होंने अप्रैल में खुद बोर्ड को बताया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से हटना चाहते हैं। उन्होंने हमेशा 200 फीसदी दिया है, लेकिन शायद अब उन्हें लगा कि वह अपने बनाए स्टैंडर्ड्स को मेंटेन नहीं कर पा रहे। और जब एक खिलाड़ी खुद से ऐसा फैसला लेता है, तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए।
शास्त्री ने कोहली की टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता की तारीफ करते हुए कहा, 'आंकड़े उनके प्रभाव को पूरी तरह नहीं दिखा सकते। वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर थे, खासकर विदेशी सरजमीं पर। मुझे खुशी है कि मैं उस सफर का हिस्सा रहा।'
कोहली ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए और 30 शतक ठोके। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पर्थ में शतक लगाया था लेकिन बाद में उनकी फॉर्म गिरती चली गई। बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर गेंद छोड़ने में चूकने के कारण उन्हें विकेट गंवाना पड़ा।
अब शुभमन गिल की अगुवाई में भारत 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत करेगा। यह सीरीज़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की पहली चुनौती है और भारत के युवा ब्रिगेड के लिए अग्निपरीक्षा भी।