Asia cup trophy row: पूरा इंडिया ट्रॉफी के पीछे भाग रहा...मोहसिन नकवी ने पार की सारी हदें, वीडियो में देखें

mohsin naqvi asia cup trophy row
X

मोहसिन नकवी का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें भारतीय टीम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। 

Asia cup trophy row: मोहसिन नक़वी अब तक एशिया कप ट्रॉफी अपने पास रखे हुए हैं। वायरल वीडियो में भारत को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद और बढ़ेगा।

Asia cup trophy row: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नक़वी अब तक ट्रॉफी अपने पास रखे हुए हैं और उन्होंने साफ कह दिया है कि वह इसे केवल भारतीय टीम के किसी सदस्य को ही सौंपेंगे, वह भी दुबई में किसी औपचारिक समारोह में।लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस शर्त को सिरे से खारिज कर दिया, जिससे मामला पूरी तरह गतिरोध में फंस गया।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें नक़वी के बगल में खड़ा एक शख्स भारत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता नजर आ रहा और हैरानी की बात यह रही कि नक़वी इस दौरान मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।

नकवी के वायरल वीडियो से बढ़ेगा ट्रॉफी विवाद

वायरल वीडियो में वह व्यक्ति कहता है कि जब ये ग्राउंड में खड़े थे और भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं ले रही थी, इन्होंने सब्र का मुज़ाहिरा किया। वो चाहते थे कि अगर ये हट जाएं तो किसी और से ले लें। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि हमारे चेयरमैन वज़ीर-ए-दाख़ला भी हैं। उन्होंने टीम को बाद में दहशतगर्दों की तरह हैंडल किया, ट्रॉफी गाड़ी में रखी और साथ ले गए। अब पूरा भारत ट्रॉफी के पीछे भाग रहा है।

भारतीय टीम पर आपत्तिजनक टिप्पणी

इस भाषण में भारतीय टीम को लेकर की गई ‘दहशतगर्दों की तरह हैंडल किया’ जैसी टिप्पणी ने बवाल खड़ा कर दिया। खास बात यह रही कि नक़वी ने इस दौरान कोई आपत्ति दर्ज नहीं की और पूरे भाषण में चुपचाप मुस्कुराते रहे, जिससे आलोचना और बढ़ गई।

बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुकी है कि ट्रॉफी केवल न्यूट्रल या औपचारिक मंच पर होगा न किसी देश विशेष के दफ्तर या आयोजन में। वहीं, नक़वी लगातार इस पर अड़े हुए हैं कि ट्रॉफी उन्हें ही सौंपनी चाहिए, जिससे दोनों बोर्डों के बीच मतभेद और गहराते जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने होने वाली आईसीसी बैठक में इस मुद्दे पर औपचारिक समाधान निकल सकता है। फिलहाल ट्रॉफी लाहौर में नक़वी के ऑफिस में रखी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story