Mohsin Naqvi: एशिया कप ट्रॉफी 'चुराने' वाले मोहसिन नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल, पाकिस्तान करेगा सम्मानित

mohsin naqvi felicitation gold medal
X

मोहसिन नकवी का पाकिस्तान में सम्मान होगा। 

पाकिस्तान ने मोहसिन नक़वी को ट्रॉफी न देने पर गोल्ड मेडल देने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नकवी को शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो एक्सीलेंस गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

Mohsin Naqvi Felicitation: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत से हारने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी सुर्खियों में हैं। अब पाकिस्तान ने उन्हें भारत को ट्रॉफी न देने के जज़्बे के लिए सम्मानित करने का फ़ैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक़वी को शहीद ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो एक्सीलेंस गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

यह अवॉर्ड उन्हें भारत के सामने दबाव में न झुकने और राष्ट्रीय सम्मान बनाए रखने के लिए दिया जा रहा। यह सम्मान कराची में आयोजित होने वाले एक खास समारोह में दिया जाएगा, जिसमें बिलावल भुट्टो ज़रदारी चीफ गेस्ट होंगे।

पाकिस्तान में ट्रॉफी चोर नक़वी को ‘हीरो’ बनाया जा रहा

सिंध और कराची बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाम अब्बास जमाल ने ऐलान किया है कि नक़वी ने एशिया कप के फाइनल के दौरान देश का गौरव बचाया। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ़ क्रिकेट नहीं था, यह हमारे सम्मान और संप्रभुता का सवाल था। नक़वी ने झुकने से इनकार किया और पाकिस्तान का सिर ऊंचा रखा।'

एशिया कप फाइनल में क्या हुआ था?

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था। लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी वितरण समारोह विवादों में घिर गया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम ने नक़वी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। इसके बाद लगभग एक घंटे तक प्रजेंटेशन समारोह रुका रहा। इसके बाद साइमन डूल ने घोषणा की कि भारतीय टीम अपने पुरस्कार उस दिन नहीं लेगी।

इसके बाद मीडिया में यह खबर आई कि एक एसीसी अधिकारी ट्रॉफी लेकर गायब हो गया जबकि भारतीय खिलाड़ी मंच पर इंतजार करते रह गए। नक़वी ने तब माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा था कि भारत अगर ट्रॉफी चाहता है, तो कप्तान खुद मेरे दफ़्तर आकर ले जाए।

बीसीसीआई करेगा शिकायत

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस पूरे मामले को ICC की बैठक में नवंबर में उठाने की तैयारी कर रहा। बोर्ड इसे एशियन क्रिकेट काउंसिल की गरिमा पर चोट बता रहा है। पाकिस्तान में हालांकि नक़वी को अब राष्ट्र गौरव के रूप में दिखाया जा रहा है और उनके सम्मान में यह समारोह आयोजित किया जा रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story