U19 World cup: ऐसे भी कोई आउट होता! पाकिस्तानी बैटर के पैर बर्फ की तरह जम गए, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

Pakistan batter Ali Raza Bizarre run out: अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड पाकिस्तान को 37 रन से हराया। मैच का नतीजा तो साफ रहा लेकिन चर्चा में सबसे ज़्यादा एक अजीब और हैरान करने वाला रनआउट रहा, जब पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अली रज़ा ने खुद ही अपनी गलती से विकेट गंवा दिया।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई। मन्नी लम्सडन की गेंद पर मोमिन क़मर ने सिंगल के लिए शॉट खेला। अली रज़ा स्ट्राइकर एंड तक तो पहुंच गए लेकिन फील्डर के थ्रो से बचने के चक्कर में वह क्रीज़ से बाहर कदम रख बैठे। गेंद सीधे विकेटकीपर के पास चली गई। इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रेव ने मौके को तुरंत भांप लिया और बिना देर किए बेल्स उड़ा दीं। रज़ा वापस क्रीज़ में लौटने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऐसा लगा जैसे बैटर का बल्ला और पैर बर्फ की तरह एक ही जगह जम गए।
I was watching it live aur mujhe abhi tak samaj nhi aya ye krna kya chah rha tha 😭 pic.twitter.com/Ltr4QnlFVw
— Vishal (@Fanpointofviews) January 16, 2026
यह ‘ब्रेन फेड’ पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।इससे पहले इंग्लैंड ने मुश्किल पिच पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया था। हरारे की यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं थी और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने इसका पूरा फायदा उठाया। एलेक्स ग्रीन ने शुरुआत में ही दोनों पाकिस्तानी ओपनरों को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बाकी गेंदबाज़ों ने भी सटीक लाइन-लेंथ से दबाव बनाए रखा।
पाकिस्तान की हालत एक समय 85 रन पर 6 विकेट हो गई थी। कप्तान फरहान यूसुफ ने 86 गेंदों में 65 रन की संयमित पारी खेलकर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला और टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
इंग्लैंड की ओर से बेन डॉकिन्स ने अच्छी शुरुआत दी जबकि कालेब फाल्कनर ने 66 रन की अहम पारी खेली। पाकिस्तान के लेग स्पिनर अहमद हुसैन ने 3 विकेट लेकर वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन तब तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था। ग्रुप बी में शामिल पाकिस्तान अब 19 जनवरी को इसी मैदान पर स्कॉटलैंड से भिड़ेगा जबकि इंग्लैंड शनिवार को मेज़बान जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान में उतरेगा।
