Ind vs Aus Test: विराट या बुमराह नहीं, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया BGT में किस खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजर

Team India at MCG
X
मेलबर्न में टीम इंडिया के आंकड़े!
Morne Morkel Press Conference: भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने पर्थ टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की तैयारी पर खुलकर बात की। उन्होंने एक खिलाड़ी का नाम बताया, जिसपर टेस्ट सीरीज के दौरान सबकी नजर रह सकती है।

Morne Morkel Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया कितना तैयार है, रोहित शर्मा की गैरहाजिरी का कितना असर होगा? भारतीय टीम किस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है? बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए।

मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को लेकर काफी बात की। मोर्कल ने कहा कि इस सीरीज में नीतीश रेड्डी पर सबकी नजर रह सकती है। मोर्कल के मुताबिक, भारत इस दौरे पर ऐसे पेस अटैक के साथ आया है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। खासतौर पर पर्थ में, जहां की कंडीशन तेज गेंदबाजों के अनुकूल है।

ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकते भारतीय तेज गेंदबाज: मोर्कल
भारत इस दौरे पर हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाजों के साथ आया है, जिनको ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है। ऐसे में अगर इनको पर्थ टेस्ट में मौका मिलता है तो फिर घरेलू क्रिकेट की सफलता को दोहराना इनके लिए मुश्किल काम होगा। हालांकि, ये गेंदबाज मोर्कल के अनुभव से सीख सकते हैं, जिसका ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

यह भी पढ़ें: ind vs aus test: कप्तान जसप्रीत बुमराह कराएंगे धाकड़ ऑलराउंडर का डेब्यू, प्लेइंग-11 में होगा एक चौंकाने वाला नाम

'हर्षित के पास अच्छी रफ्तार है'
मोर्कल ने भारतीय पेस बैट्री को लेकर कहा, 'टीम में प्रसिद्ध और हर्षित जैसे गेंदबाजों का होना बढ़िया है। मुझे लगता है कि इससे आपके गेंदबाजी आक्रमण में विविधता आती है। खासकर हर्षित काफी अच्छे पेस से गेंदबाजी करते हैं उन्हें पिच से अतिरिक्त उछाल मिलता है। यह उनका पहला दौरा है, प्रसिद्ध को इंडिया-ए दौरे का थोड़ा अनुभव था, जहां उन्हें खेलने का थोड़ा मौका मिला था लेकिन हर्षित के लिए यहां की कंडीशन बिल्कुल नई है। मेरा उनसे बस इतना कहना है कि जब मैं पहली बार यहां आया था, ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा था, जो एक डराने वाली जगह है, तो कहानियां सुनें, सलाह लें। लेकिन अपने जोन में रहें और अनुभव को अपने हिसाब से इस्तेमाल करें।'

मोर्ने मोर्कल ने चोटिल शुभमन गिल पर सुनाई गुड न्यूज, पर्थ टेस्ट में क्या होगी टीम में एंट्री?

बॉलिंग कोच मोर्कल ने आगे कहा, '[रेड्डी] उन युवा खिलाड़ियों में से एक है, जिनका हमने ज़िक्र किया है, उसके पास हरफनमौला क्षमता है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले छोर पर टिक सकते हैं। वो अच्छी गेंदबाजी करते हैं और उनकी गेंद बल्ले पर जोर से आकर लगती है। इसलिए ऐसी परिस्थितियों में जहां सामने की तरफ़ थोड़ा सीम मूवमेंट हो सकता है, ख़ास तौर पर पहले कुछ दिनों में। वह विकेट-टू-विकेट शैली का बहुत सटीक गेंदबाज़ होगा। उनके लिए बतौर ऑलराउंडर पर्थ में खेलना एक शानदार मौका हो सकता है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story