Tamim Iqbal Retirement: तमीम इकबाल नहीं माने, BCB को झटका; दूसरी बार लिया क्रिकेट से संन्यास 

Tamim Iqbal announced international Retirement 2nd time
X
Tamim Iqbal
Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने फेसबुक पर भावुक पोस्ट किया।

Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) उन्हें टीम में वापसी के लिए मनाने में जुटा हुआ था, लेकिन तमीम ने अपना फैसला बोर्ड को सुना दिया। तमीम इकबाल ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर भावुक पोस्ट किया, जिसमें रिटायरमेंट का ऐलान किया। खास बात यह कि तमीम इकबाल इससे पहले भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि उस वक्त उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था।

तमीम इकबाल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मैं काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और यह अंतर कम नहीं होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय खत्म हो गया है। मैं कुछ समय से इस पर विचार कर रहा था और चैंपियंस ट्रॉफी के कारण, मैं नहीं चाहता कि मेरे बारे में चर्चा से टीम का ध्यान भंग हो। इस वजह से मैं काफी समय पहले राष्ट्रीय अनुबंध से हट गया था। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो एक साल से बीसीबी अनुबंध में नहीं है, उसका चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने का कोई मतलब नहीं। हर क्रिकेटर को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है। मुझे लगता है कि अब वक्त आ चुका है।

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं

24 घंटे में वापस लिया फैसला
भारत में खेले गए वनडे विश्वकप 2023 से ठीक पहले तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, तब उन्हें तत्कालीन कप्तान मशरफे मुर्तजा और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना से मनाया था। जिसके बाद उन्होंने अपने संन्यास के फैसले को पलट दिया था।

तमीम इकबाल का क्रिकेट करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने फरवरी 2007 में वनडे डेब्यू किया था। इस विश्वकप में बांग्लादेश ने भारत को करारी हार का जख्म दिया था, जिसमें तमीम इकबाल की शानदार बल्लेबाजी का योगदान था। उन्होंने अर्धशतक ठोका था। तमीम इकबाल बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे रन (8313) और शतक (14) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story