Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं 

Smriti Mandhana Completed 4000 international runs
X
Smriti Mandhana
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Smriti Mandhana: भारतीय महिला स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को क्रिकेट इतिहास में नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बना लिए हैं। इस उपलब्धि के बाद उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मिताली राज को पछाड़ दिया है। यह कारनामा स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट वनडे में किया।

मिताली राज को पछाड़ा
स्मृति मंधाना अपने शानदार स्ट्रोक प्ले और सभी प्रारूपों में गेंदबाजों पर हावी होने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। मंधाना ने सिर्फ 95 पारियों में 4000 रन पूरे किए हैं। मिताली राज ने अपने 4000 रन 112 पारियों में पूरे किए थे। स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मजबूत आधार है। वह डेब्यू के बाद से लगातार भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप की मजबूती बनी रही हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई।

आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम की कप्तानी की। जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली। स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों पर 41 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा प्रतीका रावल ने 89 रन और तेजल हसबनिस ने 53 रन नबाद बनाए। प्रतीका रावल और तेजल के बीच 116 रन की साझेदारी हुई। जिससे भारत की पकड़ मैच में मजबूत हो गई। जिससे भारत ने 93 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें: अभी तो मैं जवान हूं: 43 की उम्र, 700 विकेट; IPL में अनसोल्ड रहा ये गेंदबाज खेलेगा काउंटी क्रिकेट

विश्व में तीसरे नंबर की बल्लेबाज बनीं
विश्व के महिला क्रिकेट की बात करे तो स्मृति मंधाना सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क हैं जिन 86 पारियों में इतने रन बनाए थे। दूसरे स्थान पर मैग लैनिंग हैं, उन्होंने 89 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story