SMAT 2024 में सूर्या और शिवम दुबे ने मचाया गदर, तूफानी बल्लेबाजी के आगे हर गेंदबाज फीका

SMAT 2024
X
SMAT 2024
SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाजी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार का दिन सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के नाम रहा, क्योंकि मुंबई और सर्विसेज के बीच खेले गए मुकाबले में जो भी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के सामने आया वह पानी भरता नजर आया, क्योंकि मैदान का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा जहां सूर्या और शिवम ने गेंद को न भेजा हो. एक तरफ चोट से वापसी कर रहे शिवम दुबे गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे तो दूसरी तरफ सूर्या का वहीं 360 डिग्री वाला अंदाज देखने को मिला, दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है.

11 ओवर में 130 रनों की साझेदारी

मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. आईपीएल में अनसोल्ड रहे मुंबई के पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए तो अजिंक्य रहाणे 22 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर भी 20 रन बनाकर जल्द ही वापस हो लिए. लेकिन इसके बाद सूर्या और शिवम दुबे ने गदर मचा डाला, दोनों ने 11 ओवर में 130 रनों की शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया और सर्विसेज के गेंदबाजों की हवा निकाल दी. दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी झूम उठे.

शिवम दुबे ने लगाए 7 छक्के

चोट के बाद शिवम दुबे ने शानदार वापसी की है, उन्होंने 36 गेंदों पर 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 7 जबरदस्त छक्के और 2 चौके शामिल थे, उन्होंने 197.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मैदान में हर तरफ शॉट्स खेले. वहीं सूर्या भाऊ भी पूरी तरह फॉर्म में दिखे और 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. खास बात यह है कि दोनों की बैटिंग से आईपीएल में उनकी टीमें जरूर खुश हुई होगी.

वहीं मुंबई के 192 रन के जवाब में सर्विसेज शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. टीम के 4 विकेट महज 34 रनों पर ही गिर गए, हालांकि कप्तान मोहित अहलावत ने मोर्चा संभाला लेकिन यह टीम को हार से रोकने के लिए काफी नहीं था. मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी ने सर्विसेज के बल्लेबाजों का संभलने का मौका ही नहीं दिया और पूरी टीम को 153 रनों पर ढेर कर दिया.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story