vinod kambli: एक समय भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे रहे विनोद कांबली आज जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे। खराब सेहत, आर्थिक तंगी और पारिवारिक संघर्षों ने उनके जीवन को हिला डाला है। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उनके लिए राहत लेकर आए हैं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर।
पिछले साल विनोद कांबली को पुणे के आकृति अस्पताल में यूरिन इंफेक्शन और शरीर में ऐंठन के चलते भर्ती कराया गया था। इसी दौरान उनके खराब आर्थिक हालात भी सामने आए। इसी बीच गावस्कर ने मुंबई के शिवाजी पार्क में कोच रामाकांत आचरेकर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वादा किया था कि वे कांबली की मदद करेंगे।
अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि गावस्कर की CHAMPS फाउंडेशन ने अपना वादा निभाया है और कांबली को हर महीने 30 हजार की आर्थिक सहायता और30 हजार सालाना मेडिकल खर्च देने की शुरुआत कर दी है। गावस्कर और कांबली की मुलाकात जनवरी में वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर भी हुई थी।
वहीं, कांबली की पत्नी आंद्रिया हेविट ने एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने 2023 में तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन कांबली की हालत देखकर उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया। उन्होंने कहा, 'अगर मैं उन्हें छोड़ देती, तो वे बिल्कुल अकेले हो जाते। वो जैसे बच्चे हो गए हैं, उनकी देखभाल जरूरी है। मैं उन्हें छोड़कर जाती थी, लेकिन फिर चिंता होती थी- क्या उन्होंने खाना खाया? क्या वे ठीक से लेटे हैं? तब मुझे लगता था कि उन्हें मेरी ज़रूरत है।'
कांबली ने अपने करियर में 104 वनडे और 17 टेस्ट खेले हैं और वे सचिन तेंदुलकर के बचपन के साथी रहे हैं। अब जब उनकी हालत बेहद नाजुक है, तो क्रिकेट जगत से मिल रही यह मदद उनके लिए नई उम्मीद बनकर आई है।