champions trophy 2025: साउथ अफ्रीका को लगा दोहरा झटका, एनरिक नॉर्खिया के बाद एक और धाकड़ खिलाड़ी चोटिल

gerald coetzee injured
X
gerald coetzee injured
champions trophy 2025: साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मुश्किलें कम नहीं हो रही। एनरिक नॉर्खिया के बाद एक और धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया और अब SA20 नहीं खेल पाएगा।

champions trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एनरिक नॉर्खिया के बाद तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी भी चोटिल हो गए। कोएट्जी को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है और वो SA20 के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इससे उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की हिस्सेदारी में संदेह हैं।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कोएट्जी की चोट पर कहा कि वो अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर नहीं हुए हैं। कोएट्जी को चोटिल नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना था। लेकिन, अब वो खुद ही चोटिल हो गए।

कोएट्जी भी हुए चोटिल
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा, 'गेराल्ड कोएट्जी, जो बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण SA20 के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे, पाकिस्तान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चयन की दौड़ में बने हुए हैं। कोएट्जी पर मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी रहेगी और फरवरी के पहले सप्ताह में उनके शामिल होने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।'

नॉर्खिया के बाद दूसरे पेसर को लगी चोट
नॉर्खिया बुधवार को MI Capetown के खिलाफ पार्ल रॉयल्स के लिए SA20 मैच से चूक गए। सीएसए को डर है कि वह काफी समय तक बाहर रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ है। ICC को अंतिम टीम सौंपने की डेडलाइन 11 फरवरी है। कोएट्जी के ठीक होने का समय उनकी हैमस्ट्रिंग चोट की गंभीरता पर निर्भर करेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान करते वक्त कोच रॉब वॉल्टर ने कहा था, 'गेराल्ड कोएट्जी ने 2023 विश्व कप में बहुत अच्छा खेला था लेकिन यह उनके और एनरिक नॉर्खिया के बीच टक्कर थी। दोनों के पास रफ्तार है। एनरिक के पास अधिक अनुभव और गुण हैं जो पाकिस्तान में हमारे काम आ सकते हैं। गेराल्ड ने भी ऐसा कुछ नहीं किया कि उन्हें न चुना जाए।'

साउथ अफ्रीका गेंदबाजों की चोट से परेशान
इस सीजन में तेज गेंदबाजों की चोट ने दक्षिण अफ्रीका को काफी परेशान किया है। नांद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, डेरिन डुपाविलॉन, वियान मुल्डर और ओटनील बार्टमैन सहित अन्य सभी ने पिछले कुछ महीनों में चोट का सामना किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और मुल्डर मौजूदा चार तेज गेंदबाज विकल्प हैं। अगर कोएट्जी बाहर हो जाते हैं, तो वे बार्टमैन, 18 वर्षीय क्वेना मफाका या हाल ही में प्रभावशाली वनडे डेब्यू करने वाले कॉर्बिन बॉश पर विचार कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story