Shakib Al Hasan: पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ने रचा इतिहास; तोड़ दिया कीवी दिग्गज का रिकॉर्ड

Shakib Al Hasan
X
पाकिस्तान के खिलाफ शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास।
BAN vs PAK: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत में शाकिब का बड़ा योगदान रहा।

रावलपिंडी. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के पर टीम ने होम टीम पाकिस्तान को रावलपिंडी में 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत से टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई।

शाकिब ने क्या रिकॉर्ड बनाया
शाकिब अल हसन के अब तीनों फॉर्मेट मिलाकर 707 विकेट हो चुके हैं। उनके नाम टेस्ट में 241, वनडे में 317 और टी-20 में 149 विकेट हो गए। इसी के साथ शाकिब तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए।

शाकिब ने किसका रिकॉर्ड तोड़ा
शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा। विटोरी ने 442 मैच में 705 विकेट लिए थे। जबकि शाकिब ने 444वें मैच में विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा।

भारतीय दिग्गज भी रेस में
लेफ्ट आर्म स्पिनर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भारत के रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं। उनके नाम 343 मैचों में 568 विकेट हैं। उनके बाद कुलदीप यादव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 294 विकेट लिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story