R Ashwin: 'हम एक्टर नहीं, क्रिकेटर हैं...' अश्विन ने विराट-रोहित से जुड़े सवाल पर क्यों कहा ऐसा

R Ashwin on Star Culture in Indian cricket: पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम में 'सुपरस्टार कल्चर' को बढ़ावा न देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को खुद को सितारों की तरह नहीं बल्कि आम लोगों से जुड़ने वाले खिलाड़ी के रूप में देखना चाहिए।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'Ash ki Baat' पर कहा, 'भारतीय क्रिकेट को सामान्य बनाने की जरूरत है। हमें टीम में सुपरस्टार कल्चर और सुपर सेलेब्रिटीज को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम क्रिकेटर हैं, अभिनेता या सुपरस्टार नहीं। हमें ऐसे खिलाड़ी बनने की जरूरत है, जिससे आम लोग खुद को जोड़ सकें। अगर आप रोहित शर्मा या विराट कोहली हैं और एक और शतक लगाते हैं, तो यह केवल आपकी उपलब्धि नहीं होनी चाहिए। यह हमारे लिए सामान्य बात होनी चाहिए और हमें इससे बड़े लक्ष्य तय करने चाहिए।'
चैंपियंस ट्रॉफी टीम में 5 स्पिनर्स के चयन पर सवाल
अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में पांच स्पिनर- कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती- के चयन पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'दुबई में पांच स्पिनर्स? मुझे समझ नहीं आ रहा। मुझे लगता है कि हमारे पास एक या दो स्पिनर ज्यादा हैं।'
अश्विन ने बताया कि टीम में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा बेस्ट ऑलराउंडर हैं और हार्दिक पंड्या के साथ खेलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आप वरुण चक्रवर्ती को टीम में रखना चाहते हैं, तो आपको एक तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना होगा और हार्दिक को दूसरा तेज गेंदबाज बनाना होगा। नहीं तो एक स्पिनर को ड्रॉप करना पड़ेगा ताकि तीसरे तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सके।
भारतीय टीम के फैसलों पर उठे सवाल
अश्विन का ये बयान भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर बहस छेड़ सकती हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करता है।
