asia cup: पहलगाम अटैक के बाद गावस्कर ने पाकिस्तान को कोसा, बोले- एशिया कप से बाहर...

Sunil gavaskar on pahalgam attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते फिर से तल्ख हो गए हैं। इसका असर अब क्रिकेट पर भी साफ़ दिखाई दे रहा। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने बड़ा दावा किया है कि आने वाले महीनों में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भंग किया जा सकता।
गावस्कर ने कहा कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान का एशिया कप में खेलना बहुत मुश्किल है। उन्होंने साफ़ कहा कि बीसीसीआई हमेशा वही करता है जो भारत सरकार तय करती है। ऐसे में अगर हालात नहीं सुधरे, तो पाकिस्तान का टूर्नामेंट में हिस्सा लेना मुश्किल है। भारत और श्रीलंका इस बार एशिया कप की मेज़बानी कर रहे हैं, लेकिन गवास्कर के अनुसार अगर स्थिति नहीं सुधरती, तो एशिया कप का मौजूदा फॉर्मेट ही बदल सकता है।
ACC के भविष्य पर संकट
गावस्कर ने ये भी कहा कि हालात अगर ऐसे ही बने रहे तो एशियन क्रिकेट काउंसिल को भंग किया जा सकता है। इसके बदले एक छोटा मल्टी-नेशन टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'तीन या चार देशों का टूर्नामेंट हो सकता है जिसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और शायद हांगकांग या UAE को शामिल किया जा सकता है।'
भारत का रुख साफ
गावस्कर ने बताया कि इस साल की शुरुआत में भी भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं की थी। सभी मैच दुबई में खेले गए थे, जिसमें भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर खिताब जीता था।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत एसीसी से बाहर होता है, तो वह खुद एक टूर्नामेंट आयोजित कर सकता है, जिसकी मेज़बानी भले ही श्रीलंका या बांग्लादेश करें, लेकिन आयोजन की ज़िम्मेदारी भारत के पास होगी।
क्रिकेट और राजनीति का टकराव
गावस्कर ने दो टूक कहा, 'जब दो देश आपस में लड़ रहे हों, तो उनके लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल होता है। मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी अगर एसीसी को भंग कर दिया जाए।'