Mohammed Shami: मोहम्मद शमी का नया लुक आया सामने, बांग्लादेश सीरीज में धमाकेदार एंट्री को तैयार तूफानी गेंदबाज 

Mohammed Shami New look Hair Style Photos Aalim Hakim
X
Mohammed Shami New look
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नया लुक सामने आया है। उन्होंने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से हेयर कट कराया है।

Mohammed Shami: भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नया लुक सामने आया है। शमी ने नया हेयर स्टाइल अपनाया है। इसमें वह बेहद कूल लग रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह बदले हुए हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं।

लंबे समय से वह टीम इंडिया और क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। वहीं, आगामी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी की पूरी संभावना है। टीम इंडिया को उनकी खासी जरूरत है। अपनी धारदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले शमी क्रिकेट की पिच पर धमाकेदार एंट्री करने को तैयार हैं।

शमी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- New look, same hustle. Great styling genius @aalimhakim for this sharp transformation!

मोहम्मद शमी का नया हेयर स्टाइल

इससे पहले मोहम्मद शमी पिछले वनडे विश्वकप के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह क्रिकेट से दूर रहे। टी20 विश्वकप में भी वह फिट नहीं हो पाए थे। हालांकि टीम को उनकी इतनी ज्यादा कमी नहीं खली। वहीं, शमी ने अपनी वापसी के लिए जमकर मेहनत की। शमी ने फिट होकर जिम में खूब पसीना बहाया। हाल ही में उनका जिम में एक्सरसाइज करते हुए वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दिए थे।

कौन है आलिम हकीम?
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने बाल कटवाए है। आलिम हकीम बड़े-बड़े सेलिब्रिटिज को हेयर स्टाइल दे चुके हैं। वह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या और कई बॉलीवुड हस्तियों के भी बाल काट चुके हैं। आलिम हकीम हेयर स्टाइल के लिए 1 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story