PSL 2025: चले थे IPL की बराबरी करने! पीएसएल में शतकवीर को गिफ्ट में थमाया हेयर ड्रायर, पाकिस्तान क्रिकेट की उड़ी खिल्ली

james vince hair dryer
X
james vince hair dryer
PSL 2025: जेम्स विंस ने PSL में 42 गेंदों पर शतक लगाकर कराची किंग्स को शानदार जीत दिलाई। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्हें हेयर ड्रायर दिया गया, जिस पर सोशल मीडिया में पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक उड़ रहा।

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में शनिवार को एक हैरान करने वाला वाकया देखने को मिला, जब कराची किंग्स के बल्लेबाज जेम्स विंस को उनकी शानदार शतकीय पारी के बाद ‘हेयर ड्रायर’ इनाम में दिया गया। इस अजीबोगरीब इनाम को लेकर सोशल मीडिया पर कराची फ्रेंचाइजी के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट की खिल्ली उड़ रही।

कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिज़वान की 63 गेंद पर 105 रन की पारी के दम पर 234/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कराची किंग्स ने चार गेंद रहते ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

कराची की जीत में सबसे बड़ा योगदान जेम्स विंस का रहा, जिन्होंने 42 गेंदों में शतक जड़ा और खुशदिल शाह के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की। विंस 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए, जबकि खुशदिल ने 37 गेंदों पर 60 रन बनाए।

मैच के बाद जेम्स विंस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। लेकिन असली सरप्राइज तब मिला जब उन्हें ड्रेसिंग रूम में बुलाकर स्पॉन्सर की ओर से एक हेयर ड्रायर गिफ्ट किया गया। विंस थोड़े झिझके हुए नजर आए और यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।

इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने PSL और कराची किंग्स की जमकर आलोचना की कि ऐसी ऐतिहासिक पारी के बाद खिलाड़ी को हेयर ड्रायर देना बेहद हल्का इनाम है।

वहीं इस पारी के साथ जेम्स विंस PSL इतिहास में तीसरे सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड उस्मान खान (36 गेंद) और राइली रूसो (41 गेंद) के नाम है। कराची किंग्स का अगला मुकाबला मंगलवार को लाहौर कलंदर्स से है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story