IPL Mega Auction: आईपीएल का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में, 24-25 नवंबर को होगा खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला  

IPL Mega Auction
X
IPL Mega Auction
IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की डेट जारी हो गई है। सऊदी अरब में 24 और 25 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी।

IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (Mega Auction) 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगी। नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया है। वहीं राहुल लखनऊ सुपर जॉयंट्स खुद ही फ्रेंचाइजी छोड़ने को तैयार है।

10 टीमें 46 खिलाड़ी रिटेन, 1000 में से 204 प्लेयर्स
आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की तारीख 31 अक्टूबर 2024 रखी थी। 10 टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं, अब 1000 खिलाड़ियों में से 204 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।

1574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी प्लेयर्स हैं। विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक 91 साउथ अफ्रीकी हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के 76 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

पंजाब के पास सबसे ज्यादा पर्स बाकी
IPL कमेटी ने इस बार टीमों को प्लेयर्स खरीदने के लिए 120 करोड़ रुपए का पर्स दिया है। वहीं पंजाब किंग्स ने 2 ही प्लेयर्स को रिटेन किया है इसलिए फ्रेंचाइजी के पास सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए का पर्स बचा है। बाकी सभी टीमों का पर्स 85 करोड़ रुपए से कम है। राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ी रिटेन करने के लिए 79 करोड़ रुपए खर्च किए, इसलिए उसके पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए बाकी हैं। हैदराबाद और मुंबई ने 5-5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन किए, इसलिए उनके पास 45 करोड़ रुपए बाकी हैं।

4 साल में एक बार होता है मेगा ऑक्शन
IPL का मेगा ऑक्शन 4 साल में एक बार होता है। इस बीच हर साल मिनी ऑक्शन होते हैं। पिछले साल दुबई में मिनी ऑक्शन ही हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ और पैट कमिंस 20.50 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे। पिछला मेगा ऑक्शन 2022 के IPL से पहले हुआ था, तब लखनऊ और गुजरात टीमों को लीग से जोड़ा गया था।

क्लासन 23 करोड़ रुपए में रिटेन हुए
रिटेंशन डेडलाइन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपए में विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासन को रिटेन किया। वह रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनके बाद LSG ने निकोलस पूरन और RCB ने विराट कोहली को 21-21 करोड़ रुपए में रिटेन किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story