IPL 2025: अब तक DC नहीं हारी कोई मैच, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल; किसके सर पर ऑरेंज और पर्पल कैप?

ipl points table 2025: आईपीएल 2025 में सभी 10 टीमों ने कम से कम 3 मुकाबले खेल लिए हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ही ऐसी टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है और पॉइंट्स टेबल में ये टीम तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ टॉप पर है। दिल्ली का नेट रन रेट भी सबसे बेहतर 1.257 है। गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। गुजरात ने 4 में से तीन मैच जीते हैं और उसके भी 6 अंक हैं। गुजरात का नेट रन रेट 1.031 पॉजिटिव है।
तीसरे स्थान पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चौथे पायदान पर मौजूद पंजाब किंग्स और 5वें नंबर की लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 6-6 अंक ही हैं। पंजाब-बेंगलुरु ने 4 मुकाबले खेलने के बाद 6 अंक हासिल किए हैं जबकि लखनऊ के 5 मैच बाद इतने अंक हैं। चोटी की पांच टीमों के खाते में एक बराबर 6 अंक हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में पूरन आगे
IPL 2025 में अब ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ और भी रोमांचक होती जा रही। मंगलवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने दमदार पारियां खेली और अपनी-अपनी रैंकिंग को मजबूती दी।
ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन सबसे आगे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 36 गेंद में नाबाद 87 रन बनाकर अपनी लय बरकरार रखी है। पूरन अब तक पांच पारियों में 288 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनके पीछे हैं मिचेल मार्श, जिन्होंने KKR के खिलाफ 48 गेंदों पर 81 रन ठोके और LSG की जीत में अहम भूमिका निभाई। मार्श के नाम 5 मैचों में चार फिफ्टी के साथ कुल 265 रन हो चुके हैं।
तीसरे नंबर पर अब मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 29, 48, 27*, 67 और 28 रन की पारियां खेली हैं और उनके नाम 199 रन दर्ज हैं।
पर्पल कैप की रेस में नूर चमके
पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद टॉप पर बने हुए हैं। पांच मैचों में 11 विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप पर पकड़ मजबूत रखी है। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उन्होंने 1/32 का प्रदर्शन किया।
दूसरे नंबर पर हैं हार्दिक पांड्या, जिन्होंने चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर खलील अहमद पहुंचे हैं, जो पांच मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया। मिचेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर नौ-नौ विकेट के साथ उनके पीछे हैं।
