Gautam Gambhir: 'गंभीर ने हमें फ्री हैंड दिया...' धाकड़ बैटर हेड कोच का हुआ फैन, बताई सबसे बड़ी खूबी

Suryakumar yadav on Gautam Gambhir
X
Suryakumar yadav on Gautam Gambhir
Suryakumar yadav on gautam gambhir: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हेड कोच गौतम गंभीर की सबसी बड़ी खूबी बताई है।

Suryakumar yadav on gautam gambhir: श्रीलंका में हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज ने न केवल गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच के कार्यकाल की शुरुआत की, बल्कि सूर्यकुमार यादव के भी टी20 फॉर्मेट में स्थायी कप्तान के रूप में ये पहली सीरीज थी और सूर्यकुमार बतौर कप्तान अपने पहले इम्तिहान पास हुए।

सूर्यकुमार ने जरूरत पड़ने पर अलग तरीके से सोचने से परहेज नहीं किया, यही वह कदम था जिसने भारत को तीसरे और अंतिम मैच में असंभव जीत हासिल करने में सक्षम बनाया। अब सूर्यकुमार ने कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि गंभीर ने बतौर कोच खिलाड़ियों को पूरी छूट दी है। इससे वो खुलकर खेल पा रहे।

सूर्यकुमार ने कहा, "जिस तरह से उन्होंने (गंभीर) भारत के लिए क्रिकेट खेला, वह अद्भुत था। वह हर खिलाड़ी के खेल को समझते हैं। वह जानते हैं कि खिलाड़ी मैदान पर और अभ्यास सत्रों के दौरान क्या करना पसंद करते हैं। सूर्यकुमार फिलहाल तमिलनाडु के खिलाफ बुची बाबू टूर्नामेंट ग्रुप सी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोयंबटूर में हैं।

सूर्यकुमार पिछले साढ़े तीन सालों में भारत की टी20 बल्लेबाजी लाइन-अप की रीढ़ रहे हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। सबसे लंबे प्रारूप में उनकी एकमात्र उपस्थिति फरवरी 2023 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ थी। लेकिन सूर्यकुमार भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैं भी एक जगह बनाना चाहता हूं। टेस्ट में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद, मैं चोटिल हो गया। जिन खिलाड़ियों को अवसर मिले हैं, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वे खिलाड़ी हैं जो अभी अवसर के हकदार हैं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story