Asia cup trophy: मोहसिन नकवी और कितना गिरेंगे? एशिया कप ट्रॉफी दुबई ऑफिस में की 'कैद', स्टाफ को नया फरमान

Mohsin naqvi Asia cup 2025 trophy controversy
X

मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी दुबई ऑफिस में कैद कर दी है। 

Asia cup trophy controversy: एसीसी चीफ मोहसिन नकवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने एशिया कप ट्रॉफी दुबई ऑफिस में लॉक कर दी है और स्टाफ को कहा है कि बिना मेरी इजाजत किसी को देना मत।

Asia cup trophy controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप ट्रॉफी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एशियन क्रिकेट काउंसिल चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने ट्रॉफी को दुबई स्थित ACC मुख्यालय में लॉक करवा दिया है। उन्होंने साफ़ आदेश दिए हैं कि उनकी गैरहाजिरी में यह ट्रॉफी न तो कहीं भेजी जाए और न ही भारतीय टीम को सौंपी जाए।

यह वही ट्रॉफी है जो भारत ने पिछले महीने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीती थी। लेकिन मैच के बाद जो विवाद हुआ था, उसने क्रिकेट डिप्लोमेसी की सीमाएं तोड़ दीं। नक़वी खुद ट्रॉफी को प्रजेंटेशन सेरेमनी से उठा ले गए थे क्योंकि भारतीय टीम ने पोस्ट-मैच सेरेमनी के दौरान उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

दुबई ऑफिस में बंद है ट्रॉफी

एक सूत्र ने PTI को बताया, 'ट्रॉफी अभी भी ACC के दुबई ऑफिस में बंद है। नक़वी ने साफ़ हिदायत दी है कि इसे बिना उनकी अनुमति और उपस्थिति के किसी को नहीं दिया जाए।' सूत्र ने आगे कहा, 'नक़वी का कहना है कि ट्रॉफी सिर्फ़ वे खुद ही भारतीय टीम या बीसीसीआई को सौंपेंगे, वो भी सामने मौजूद रहकर।'

भारत-पाक रिश्तों में और तनाव

एशिया कप का यह फाइनल पहले ही भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तल्ख़ी साफ़ दिखी। कई मौकों पर भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज़ किया, वहीं दोनों टीमों की बयानबाज़ी ने माहौल और बिगाड़ दिया।

नक़वी के बयानों से बढ़ा विवाद

नक़वी ने टूर्नामेंट के दौरान सोशल मीडिया पर कई राजनीतिक बयान दिए, जिनसे बीसीसीआई बेहद नाराज़ बताया जा रहा । फाइनल के बाद उनका ट्रॉफी को खुद लेकर जाना और किसी भारतीय प्रतिनिधि को उसे लेने तक न देना अब एक कूटनीतिक विवाद का रूप ले चुका है।

बीसीसीआई करेगी शिकायत

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई इस मामले को आगामी ICC बोर्ड मीटिंग में उठाने की तैयारी में है। फिलहाल ट्रॉफी दुबई में बंद है, और भारत अब यह देखना चाहता है कि क्रिकेट की ये राजनीतिक गुत्थी कैसे सुलझती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story