IND U19 vs PAK U19 Final: मोहसिन नकवी की भारत-पाकिस्तान फाइनल में एंट्री! क्या फिर ट्रॉफी पर होगी खींचतान?

IND U19 vs PAK U19 Final mohsin naqvi trophy
X

भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में ट्रॉफी विवाद हो सकता है। 

IND U19 vs PAK U19 Final: एशियन क्रिकेट काउंसिल और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी अंडर-19 एशिया कप फाइनल के लिए दुबई पहुंचे है। ऐसे में अगर भारत फाइनल जीतता है तो फिर नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने को लेकर फिर विवाद हो सकता।

IND U19 vs PAK U19 Final: अंडर-19 एशिया कप फाइनल जैसे-जैसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा, वैसे-वैसे मैदान के बाहर भी हलचल तेज हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी दुबई में फाइनल के दौरान मौजूद रहेंगे और विजेता टीम को ट्रॉफी दे सकते हैं। ऐसे में एशिया कप की तरह ही यहां भी ट्रॉफी को लेकर विवाद हो सकता।

जियो सुपर की रिपोर्ट के अनुसार, नकवी इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए खास तौर पर दुबई पहुंचे। उनके वहां पहुंचने की खबर ने क्रिकेट फैंस के साथ-साथ क्रिकेट प्रशासन से जुड़े लोगों की भी दिलचस्पी बढ़ा दी। वजह साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मंच पर भी हालिया इतिहास कुछ खासा सामान्य नहीं रहा।

दरअसल, इसी साल सीनियर मेंस एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। लेकिन उस मुकाबले के बाद जब ट्रॉफी देने का वक्त आया, तो भारत ने राजनीतिक तनाव के चलते मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नतीजा यह हुआ कि ट्रॉफी को मंच से हटा लिया गया और भारतीय टीम बिना ट्रॉफी उठाए ही जश्न मनाती नजर आई थी।

इसके बाद एसीसी ने दुबई में अलग से ट्रॉफी प्रेजेंटेशन का प्रस्ताव रखा था लेकिन वह भी अमल में नहीं आ सका। तब से वह ट्रॉफी एसीसी के दुबई स्थित मुख्यालय में ही रखी हुई है।

अब ऐसे में, एक बार फिर भारत-पाकिस्तान फाइनल और उसमें मोहसिन नकवी की मौजूदगी ने नई बहस को जन्म दे दिया। अगर भारत अंडर-19 एशिया कप फाइनल जीतता है और समापन समारोह सामान्य प्रोटोकॉल के तहत होता है, जहां एसीसी अध्यक्ष ट्रॉफी और मेडल देते हैं, तो यह एक नए विवाद को जन्म दे सकता है।

मैदान के भीतर बात करें तो मुकाबला पूरी तरह रोमांच से भरा रहा। पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक जड़ा और भारत के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा किया। समीर ने 113 गेंदों में 172 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें ताकत और टाइमिंग दोनों साफ नजर आई।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347 रन पर 8 विकेट गंवाए। यह स्कोर इसलिए भी खास है क्योंकि ग्रुप स्टेज में इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया था। उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरी पाक टीम ने भारत को शुरुआत से ही दबाव में रखा।

समीर मिन्हास, जो पाकिस्तान के टी20 खिलाड़ी आराफात मिन्हास के छोटे भाई हैं, ने नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे किशन सिंह और दीपेश देवेंद्रन पर खास तौर पर आक्रमण किया। इससे पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

अब सबकी निगाहें सिर्फ इस बात पर नहीं हैं कि ट्रॉफी कौन जीतेगा, बल्कि इस पर भी टिकी हैं कि मैच के बाद क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story