ind vs aus: अभिषेक शर्मा के खौफ में ऑस्ट्रेलियाई टीम, कप्तान मार्श बोले- वो असली परीक्षा लेंगे पर....

अभिषेक शर्मा को मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा खतरा माना है।
ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से शुरू हो रही 5 टी20 की सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अभिषेक आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को हिला सकते, और उनकी टीम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार।
कैनबरा में होने वाले पहले टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्श ने कहा, 'अभिषेक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। वो भारत के लिए टोन सेट करते हैं और सनराइजर्स के लिए भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके खिलाफ खेलना हमारे लिए असली परीक्षा होगी, लेकिन यही तो असली मजा है कि दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को आज़माना।'
शानदार फॉर्म में अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 करियर की शुरुआत बेहतरीन अंदाज़ में की है। उन्होंने अब तक 23 पारियों में 849 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
उनका औसत 36.91 है और वो इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं, जिनके पास 926 रेटिंग पॉइंट्स हैं। उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और निरंतरता ने उन्हें भारतीय टीम की नई पहचान बना दिया। ओपनिंग में वो तेज शुरुआत देते हैं, जिससे मिडिल ऑर्डर को आसानी होती है।
इंग्लिस की वापसी पर भी बोले मार्श
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने यह भी बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस चोट से उबर चुके हैं और भारत के खिलाफ खेलने के लिए फिट हैं। मार्श ने कहा, 'हाँ, इंग्लिस पूरी तरह फिट हैं और टीम में वापसी कर चुके हैं। वो हमारे लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं। संभवतः वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।' इंग्लिस को न्यूजीलैंड दौरे पर काफ स्ट्रेन की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है।
भारत का पलड़ा भारी
टी20 इंटरनेशनल इतिहास में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा। अब तक दोनों टीमों के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 20 जीते हैं।
साथ ही, भारत ने पिछली तीन टी20 सीरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया को हराया है, और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त दी थी। इस बार भी भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया नई रणनीति के साथ चुनौती पेश करने की तैयारी में है।
