Shubman gill: 'मेरी डेस्टिनी मुझसे कोई नहीं छीन सकता...'टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पहली बार बोले शुभमन गिल

Shubman gill statement on T20 WC Snub
X

शुभमन गिल ने टी20 विश्व कप में जगह नहीं मिलने पर चुप्पी तोड़ी है। 

Shubman gill statement on T20 WC Snub: शुभमन गिल ने टी20 विश्व कप की टीम से बाहर होने पर चुुप्पी तोड़ी है।

नई दिल्ली/वडोदरा: भारतीय टीम के युवा स्टार और मौजूदा वनडे कप्तान शुभमन गिल ने T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर पहली बार खुलकर अपनी बात रखी। वडोदरा में भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मुकाबले (11 जनवरी) से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने साफ कहा कि वह अपने करियर को लेकर पूरी तरह निश्चिंत हैं और सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करते।

T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने के सवाल पर गिल ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं वहीं हूं,जहां मुझे होना चाहिए। और जो भी चीजें मेरी डेस्टिनी में लिखी हैं, वो मुझसे कोई नहीं छीन सकता।' उन्होंने आगे कहा कि हर खिलाड़ी चाहता है कि वह टीम को जिताने में योगदान दे लेकिन चयनकर्ताओं का फैसला भी उतना ही अहम है। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं।

गिल ने टी20 विश्व कप से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ी

यह पहली बार जब गिल ने वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी। उनके इस बयान से साफ है कि वह किसी भी तरह की निराशा को खुद पर हावी नहीं होने दे रहे और आगे की तैयारी पर फोकस कर रहे हैं।

वनडे फॉर्मेट आसान नहीं: गिल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट को लेकर चल रही बहस पर भी खुलकर बात की। पूर्व क्रिकेटर संजय मंजरकर के वनडे क्रिकेट आसान है” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिल ने कहा,'किसी भी फॉर्मेट में अच्छा करने के लिए निरंतरता और धैर्य चाहिए। वनडे फॉर्मेट बिल्कुल भी आसान नहीं है।'

गिल ने कहा कि 50 ओवर के क्रिकेट में खिलाड़ी की पूरी स्किल्स की परीक्षा होती है। उन्होंने कहा,'वनडे में आपको वक्त के हिसाब से अपना गेम बदलना पड़ता है,गियर शिफ्ट करना होता है।' गिल ने यह भी याद दिलाया कि भारत ने 2011 के बाद से वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है, जो अपने आप में इस फॉर्मेट की चुनौती को दिखाता है।

रोहित-विराट की अहमियत पर जोर

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा,'जब मैच मुश्किल होता है, तब रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ी हमेशा टीम को संभालते हैं।' गिल के मुताबिक, दबाव के हालात में इन सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव टीम के लिए बेहद अहम होता है। कुल मिलाकर,गिल का यह बयान उनके आत्मविश्वास और परिपक्व सोच को दिखाता है कि चाहे वह टी20 विश्व कप की निराशा हो या वनडे क्रिकेट की अहमियत पर बहस।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story