rcb sale: 'मैं पागल नहीं हूं, Royal Challenge भी नहीं पीता...' RCB खरीदने की अफवाहों पर डीके शिवकुमार का जवाब

DK Shivakumar on Buying RCB: IPL 2025 में पहली बार खिताब जीतने के बाद चर्चा में आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला टीम की संभावित बिक्री से जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आरसीबी के मालिक Diageo India इस टीम को बेचने की योजना बना रहे। वहीं, अफवाहें उड़ीं कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार इस फ्रेंचाइज़ी को खरीद सकते।
डीके शिवकुमार ने आरसीबी को खरीदने की अफवाहों पर बेहद चुटीले अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मैं पागल नहीं हूं। मैं सिर्फ कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य हूं, और मेरे पास इतना वक्त ही नहीं है। वैसे भी मैं रॉयल चैलेंज पीता तक नहीं।'
कहां से शुरू हुई अफवाह?
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि डियाजियो पीएलसी, जोकि यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के ज़रिए RCB की मालिक है, फ्रेंचाइज़ी की बिक्री पर विचार कर रही और इसके लिए सलाहकारों से बातचीत भी चल रही। रिपोर्ट के मुताबिक, टीम की वैल्यू करीब 2 बिलियन डॉलर आंकी गई है। इस खबर के सामने आने के बाद यूनाइडेट स्पिरिट्स के शेयर 3.3% तक बढ़े और शेयर मार्केट में पांच महीने का उच्चतम स्तर छू लिया। इसके बाद BSE ने कंपनी को स्पष्टीकरण देने के लिए मेल भेजा।
Diageo ने क्या कहा?
कंपनी सेक्रेटरी मितल संघवी ने जवाब में बताया, 'यह रिपोर्ट केवल अटकलों पर आधारित है और कंपनी फिलहाल ऐसी किसी भी बातचीत में शामिल नहीं है।' यानी फिलहाल RCB की बिक्री का कोई पुख्ता प्लान नहीं है।
RCB की जीत और हादसा
RCB ने 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती थी। लेकिन इस जश्न में कड़वाहट घुल गई जब 4 जून को बेंगलुरु में टीम के विजय समारोह के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर RCB मैनेजमेंट की आलोचना भी हो रही है।