IND vs AUS 4th T20I: भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से धोया, सीरीज में 2-1 से आगे; सुंदर ने 8 गेंद में 3 विकेट झटके

india vs australia 4th t20i highlighrs
X

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में 48 रन से हराया। 

IND vs AUS 4th T20I Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड कोस्ट में खेले गए चौथे टी20 में 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। वॉशिंगटन सुंदर ने 8 गेंद में 3 विकेट झटके।

IND vs AUS 4th T20I Highlights: भारत ने गोल्ड कोस्ट में खेले गए चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच को जीतकर 1-0 की बढ़त ली थी। उसके बाद भारत ने तीसरे मैच में जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी।

गोल्ड कोस्ट में गुरुवार को 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। वॉशिंगटन सुंदर ने 3 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने महज 1.2 ओवर गेंदबाजी की। उनके अलावा अक्षर पटेल और शिवम दुबे को भी 2-2 विकेट मिले।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। कप्तान सूर्यकुमार यादव 20 और शिवम दुबे 22 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट झटके। जैवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक सफलता मिली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने महज 6.4 ओवर में 56 रन ठोंक डाले। अभिषेक 21 गेंदों पर 3 चौकों-1 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद शिवम दुबे ने गिल के साथ 32 रनों की साझेदारी निभाई और 18 गेंदों में 22 रन जोड़े। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की। गिल 39 गेंदों में 4 चौकों-1 छक्के के साथ 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि सूर्या ने 10 गेंदों पर 20 रन ठोके। आखिरी ओवरों में वॉशिंगटन सुंदर ने 7 गेंदों पर 2 चौकों सहित 12 रन और अक्षर पटेल ने 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत को 167/8 तक पहुंचाया।

Live Updates

  • 6 Nov 2025 5:31 PM

    IND vs AUS Live score updates: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में 48 रन से हराया

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। वॉशिंगटन सुंदर ने महज 8 गेंद फेंकी और इसमें तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट लिए। 

  • 6 Nov 2025 2:51 PM

    IND vs AUS Live score updates: शिवम दुबे 22 रन बनाकर आउट

    12वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। शिवम दुबे 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने बोल्ड किया। 

  • 6 Nov 2025 2:33 PM

    IND vs AUS Live score updates: पावरप्ले में भारत ने बिना विकेट गंवाए बनाए थे 49 रन

    भारतीय टीम ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की। टीम ने शुरुआत के 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 49 रन बनाए थे। पहले ओवर में अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला था। उनका कैच ड्रॉप हुआ था। 

  • 6 Nov 2025 2:32 PM

    IND vs AUS Live score updates: भारत ने 1 विकेट पर 72 रन बना लिए

    भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 1 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट जैम्पा को मिला है। 

  • 6 Nov 2025 1:02 PM

    IND vs AUS Live score updates: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 आज

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वींसलैंड में चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story