IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने जड़ा लंबा छक्का तो स्टैंड में बैठी लड़की ने खोला मुंह, देखें-VIDEO

खेल। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन, इस दौरान भारत के लगातार विकेट भी गिरते रहे। वहीं, इसी बीच श्रेयस ने इतना लंबा छक्का जड़ डाला की स्टैंड में बैठी लड़की ने भी अपना मुंह खोल लिया। इसी छक्के के साथ अय्यर ने शानदार अंदाज में अपने अर्धशतक का जश्न मनाया। अय्यर के इस छक्के और लड़की के मुंह खुले रह जाने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
— Cricsphere (@Cricsphere) March 12, 2022
दरअसल टीम इंडिया की पारी के 48वें ओवर में अय्यर ने धनंजय डी सिल्वा के ओवर की अंतिम गेंद पर शानदार अंदाज में एक लंबा छक्का जड़ा। जो कि मैदान की छत पर लगकर स्टैंड में बैठे फैंस के बीच जा गिरा। जिसके बाद फैंस अय्यर के इस शानदार सिक्स को काफी पसंद करते दिखे। इसी बीच ही कैमरे में एक लड़की भी कैद हो गई। मुकाबले की बात करें तो अय्यर के शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन जड़े। उनकी इसी पारी की दम पर भारत ने 252 रनों का आंकड़ा छुआ।
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने टीम इंडिया के आठ खिलाड़ियों को अपनी फिरकी भरी गेंदों से आउट कर पवेलियन भेजा था। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका का स्कोर दूसरे दिन का खेल शुरू होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन है। उम्मीद है की भारतीय टीम आज का खेल शुरू होने के बाद श्रीलंका पर बढ़त बना लेगी।