T20 World Cup: बांग्लादेश ने फिर अलापा भारत में नहीं खेलने का राग, ICC-BCCI अब क्या करेंगे?

Bangladesh T20 World Cup 2026 icc controversy
X

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के साथ मीटिंग में भारत में नहीं खेलने की बात दोहराई। 

Bangladesh T20 World Cup: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत जाने से फिर इनकार कर दिया है। बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैच बाहर कराने की मांग दोहराई है।

Bangladesh T20 World cup: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और भारत के बीच तनाव और गहरा गया। ताजा घटनाक्रम में बांग्लादेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के साथ हुई अहम बैठक में एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह भारत जाकर टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार नहीं है।

मंगलवार दोपहर हुई इस वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में आईसीसी,बीसीबी और बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बांग्लादेश की ओर से बीसीबी अध्यक्ष मोहम्मद अमीनुल इस्लाम,उपाध्यक्ष शाकावाथ हुसैन और फारूक अहमद,क्रिकेट ऑपरेशंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल आबेदीन और सीईओ निजामुद्दीन चौधरी बैठक में मौजूद रहे।

बांग्लादेश ने भारत में खेलने से फिर किया इनकार

बैठक के दौरान बीसीबी ने अपने पुराने रुख को दोहराते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। बोर्ड ने साफ तौर पर आईसीसी से आग्रह किया कि बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किए जाएं,ताकि खिलाड़ियों,सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

आईसीसी से मीटिंग में नहीं बनी बात

आईसीसी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल और यात्रा कार्यक्रम पहले ही तय किया जा चुका। परिषद ने बीसीबी से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहालेकिन बांग्लादेश बोर्ड अपनी बात पर अड़ा रहा। बीसीबी का कहना है कि किसी भी हाल में खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। हालांकि बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी लेकिन आईसीसी और बीसीबी दोनों ने बातचीत जारी रखने और आपसी सहमति से समाधान निकालने पर सहमति जताई।

यह पूरा विवाद ऐसे समय में सामने आया,जब बीसीसीआई और बीसीबी के रिश्तों में तल्खी बढ़ती दिख रही। हाल ही में बीसीसीआई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। यह फैसला भारत में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की खबरों को लेकर हुए राजनीतिक विरोध के बाद लिया गया।

बीसीसीआई के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्ताफिजुर को रिलीज कर दिया। इसके तुरंत बाद बीसीबी ने आपात बैठक बुलाई और फिर औपचारिक रूप से आईसीसी को पत्र लिखकर टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आईसीसी इस जटिल स्थिति का क्या समाधान निकालता और क्या बांग्लादेश अपने रुख में कोई नरमी दिखाता है या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story