CAN U-19 VS ARG U-19: 7 बैटर शून्य पर आउट, फुटबॉल में चैंपियन देश का क्रिकेट में बुरा हाल, 5 गेंद में 50 ओवर का मैच खत्म

Canada U-19 vs Argentina U-19
X

कनाडा ने ICC अंडर-19 विश्व कप अमेरिका क्वालिफायर 2025 में अर्जेंटीना को हराया।

Canada U-19 vs Argentina U-19: आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अमेरिका क्वालिफायर के एक मैच में कनाडा ने अर्जेंटीना को 23 रन पर ऑलआउट कर महज 5 गेंद में मैच जीत लिया। अर्जेंटीना के 7 बैटर शून्य पर आउट हुए।

Canada U-19 vs Argentina U-19: क्रिकेट में कई बेमेल मुकाबले देखने को मिलते हैं लेकिन जो कारनामा रविवार को जॉर्जिया में हुआ, उसने सबको हैरत में डाल दिया। ICC अंडर-19 विश्व कप अमेरिका क्वालिफायर 2025 के चौथे मैच में कनाडा ने फुटबॉल की विश्व चैंपियन टीम अर्जेंटीना को सिर्फ 23 रन पर ऑलआउट कर 10 विकेट से जीत हासिल की। कनाडा ने इस टारगेट को महज 5 गेंद में पूरा कर लिया।

परम वीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (ग्राउंड 2) में खेले गए मैच में अर्जेंटीना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन पूरी टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 23 रन पर ढेर हो गई। उनके सात बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके और पूरे स्कोर में 7 रन तो एक्स्ट्रा से आए।

जगमंदीप पॉल का कहर

कनाडा के तेज गेंदबाज जगमंदीप पॉल ने कहर बरपाते हुए 5.3 ओवर में 3 मेडन सहित सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट झटके। अर्जेंटीना के बल्लेबाज उनके सामने टिक ही नहीं पाए।

5 गेंद में चेज़ पूरा

कनाडा को जीत के लिए सिर्फ 24 रन चाहिए थे। ओपनर धर्म पटेल ने पहली गेंद पर सिंगल लिया और इसके बाद कप्तान युवराज समरा ने चार गेंदों में ही काम तमाम कर दिया। समरा ने अर्जेंटीना के फ्रांज बर की गेंदों पर दो चौके और दो छक्के जड़कर जीत दिलाई। बर ने इस दौरान 3 रन वाइड में भी दिए। मैच खत्म होने के बाद स्कोरबोर्ड दिखा रहा था, 10 विकेट की जीत, 295 गेंदें बाकी।

यह मैच यूथ ODI स्टेटस में नहीं था, वरना कनाडा कई रिकॉर्ड तोड़ सकता था। यूथ ODI में सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के नाम है, जिसने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 रन बनाए थे। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य 3.5 ओवर में हासिल किया था, जो अब तक का सबसे तेज़ चेज़ है।

यह क्वालिफायर टूर्नामेंट 7 से 17 अगस्त तक अमेरिका के अटलांटा में खेला जा रहा है। इसमें अर्जेंटीना, बरमूडा, कनाडा और अमेरिका की टीमें डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेल रही हैं। शीर्ष पर रहने वाली टीम 2026 में नामीबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में अमेरिका क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी।

2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप में 16 टीमें पांच वेन्यू पर खेलेंगी। चार-चार टीमों के चार ग्रुप होंगे, फिर सुपर-6, सेमीफाइनल और फाइनल होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story