IND vs SA Test: भारत पर मंडरा रहा पुराना खतरा, क्या साउथ अफ्रीका दोहरा पाएगा 1 साल पुराना कारनामा?

india vs south africa kolkata test spin trio danger
X
कोलकाता टेस्ट में भारत पर पुराना खतरा मंडरा रहा है। 
india vs south africa test: भारत के खिलाफ 14 नवंबर से कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें अपनी स्पिन तिकड़ी पर टिकी हैं। एक साल पहले न्यूजीलैंड ने अपने स्पिन गेंदबाजों के दम पर भारत को उसी की सरज़मीं पर तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रचा था। अब प्रोटियाज वही दोहराना चाहेंगे।

india vs south africa test: कोलकाता का ईडन गार्डन्स, जहां दर्शकों का शोर हमेशा कानों में गूंजता रहता है और पिच तीसरे दिन से रहम नहीं करती। इसी मैदान पर अब दक्षिण अफ्रीका उतरने जा रहा, उसी आत्मविश्वास के साथ जो एक साल पहले न्यूजीलैंड लेकर आया था, जब उसने भारत को उसी के घर में 3 टेस्ट की सीरीज में 3-0 से हराया था।

अब कप्तान टेम्बा बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका की नज़र भी उसी सपने पर है- भारत को उसके घऱ में हराना। बावुमा ने साफ कहा है कि टीम न्यूजीलैंड की रणनीति से प्रेरित है। फर्क बस इतना है कि यहां स्पिनरों का खेल चलेगा, और वही मैच का रुख तय करेंगे।

साउथ अफ्रीका को स्पिन तिकड़ी पर उम्मीदें

दक्षिण अफ्रीका के पास तीन ऐसे स्पिनर हैं जो भारत के बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं-केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी। ईडन गार्डन्स की पिच पर हमेशा से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। हालांकि क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने इस बार स्पोर्टिंग विकेट देने की बात कही है लेकिन भारत में तीसरे दिन के बाद गेंद का घूमना तय है।

महाराज और हार्मर पहले ही उपमहाद्वीप में खेल चुके हैं और जानते हैं कि यहां विकेट कैसे निकालनी है। पाकिस्तान दौरे में हार्मर ने 13 और मुथुसामी ने 11 विकेट झटके थे। वहीं महाराज ने सिर्फ एक टेस्ट में 7 विकेट लेकर अपनी धार दिखा दी थी।

भारत के सामने पुराना खतरा

भारतीय टीम के लिए यह सीरीज़ सिर्फ एक और मुकाबला नहीं, बल्कि पिछली गलतियों को सुधारने का मौका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 में मिली सीरीज हार अब भी टीम के जेहन में है। इस बार रणनीति साफ है कि स्पिन को जल्दी भांपो, उन्हें थकाओ और जब मौका मिले तो रन बनाओ।

भारत के बल्लेबाज़ जानते हैं कि अगर उन्होंने महाराज या हार्मर को शुरुआती ओवरों में खुलने दिया, तो मुकाबला मुश्किल हो सकता है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज़ी भी किसी भी वक्त खतरा बन सकती है।

क्या असंभव को संभव कर पाएगी बावुमा ब्रिगेड?

भारत को घर में हराना आसान नहीं लेकिन न्यूजीलैंड ने दिखाया था कि असंभव भी संभव है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बावुमा की सेना वही कहानी दोहरा सकती है या भारत अपने किले की रक्षा एक बार फिर मज़बूती से करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story