कौन बनेगा BCCI अध्यक्ष: सचिन तेंदुलकर का नाम चर्चा में, क्रिकेट के भगवान की प्रबंधन कंपनी ने किया खंडन

BCCI President post: Sachin Tendulkars name in discussion, management denies
X

सचिन तेंदुलकर 

रोजर बिन्नी के इस्तीफे के बाद BCCI अध्यक्ष पद को लेकर अटकलें तेज। सचिन तेंदुलकर का नाम सामने आया, लेकिन प्रबंधन टीम ने अफवाहों से इनकार किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चा चल रही है। रोजर बिन्नी के 70 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पद छोड़ने से यह कुर्सी खाली हो गई है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को नए बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नामित किया जा सकता है। लेकिन इन अफवाहों पर खुद तेंदुलकर की प्रबंधन कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने विराम लगा दिया है।

कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में साफ किया कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सचिन तेंदुलकर का नाम केवल अटकलें हैं और इसका कोई आधार नहीं है। बयान में कहा गया, “हमारे संज्ञान में आया है कि सचिन तेंदुलकर के बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामित होने की खबरें फैलाई जा रही हैं। हम स्पष्ट करते हैं कि ऐसी कोई संभावना नहीं है। सभी से अनुरोध है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।”


बीसीसीआई एजीएम से पहले तेज हुई चर्चा

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) 28 सितंबर को होने वाली है। इस एजीएम में अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन जैसे अहम पदों पर चुनाव होंगे। मौजूदा आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल प्रशासन में छह साल पूरे करने के बाद अनिवार्य ब्रेक लेंगे। वहीं, जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद सचिव का पद देवजीत सैकिया के पास है, जो अपने पद पर बने रह सकते हैं।

रोजर बिन्नी के इस्तीफे से बढ़ीं अटकलें

रोजर बिन्नी, जिन्होंने अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था, के अचानक पद छोड़ने से संभावित उत्तराधिकारियों के नामों को लेकर चर्चाएँ तेज हो गईं। तेंदुलकर सहित कई बड़े नामों की चर्चा जरूर हुई, लेकिन उनकी प्रबंधन टीम ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस दौड़ में शामिल नहीं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story