Asia cup trophy row: 'बस 1-2 दिन देख रहे...' BCCI की एक्शन की तैयारी; मोहसिन नकवी को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Mohsin naqvi asia cup trophy controversy
X

मोहसिन नकवी को बीसीसीआई ने अल्टीमेटम दिया है। 

Asia cup trophy row: भारत को एशिया कप जीते एक महीना हो गया लेकिन ट्रॉफी अब तक BCCI के पास नहीं पहुंची है। बोर्ड ने अब यह मामला आईसीसी की मीटिंग में उठाने का फैसला किया है।

Asia cup trophy row: भारत को एशिया कप जीते हुए एक महीना से ज्यादा हो गया लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक विजेता ट्रॉफी भारत नहीं पहुंची। इस देरी से बीसीसीआई अब नाराज़ नजर आ रहा और उसने इस मुद्दे को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल तक ले जाने का फैसला किया है।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की है कि बोर्ड यह मुद्दा 4 नवंबर को होने वाली आईसीसी बैठक में औपचारिक रूप से उठाएगा। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस मामले को गंभीरता से देख रहा और उम्मीद है कि ट्रॉफी जल्द मुंबई स्थित बोर्ड मुख्यालय में पहुंच जाएगी।

आईसीसी मीटिंग में ट्रॉफी का मुद्दा उठाएंगे: सैकिया

सैकिया ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'हां, हमें थोड़ा अफसोस है कि एक महीने बीत जाने के बाद भी ट्रॉफी हमें नहीं सौंपी गई। हमने करीब 10 दिन पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन को भी पत्र लिखा था लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है।' उन्होंने बताया कि ट्रॉफी अभी भी एसीसी के पास है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि एक-दो दिन में यह बीसीसीआई ऑफिस पहुंच जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो बीसीसीआई इसे आईसीसी की दुबई बैठक में औपचारिक तौर पर उठाएगा।

एशिया कप ट्रॉफी हर हाल में भारत आएगी

सैकिया ने साफ कहा कि भारत की ओर से यह मामला पूरी तैयारी के साथ रखा जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बीसीसीआई की ओर से हम पूरी तरह तैयार हैं कि इस मामले से कैसे निपटना है। मैं देश के क्रिकेट प्रेमियों को भरोसा दिलाता हूं कि ट्रॉफी भारत जरूर आएगी, बस तारीख तय नहीं है।

भारत ने पिछले महीने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हराकर 2025 एशिया कप जीता था। लेकिन अब जब ट्रॉफी तक नहीं पहुंची, तो सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसमें इतनी देरी क्यों हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story