Boxing Day test: ऑस्ट्रेलिया को दोहरा नुकसान, मेलबर्न में टीम 2 दिन में हारी..बोर्ड को लग गई 78 करोड़ की चपत!

cricket australia loss eng vs aus boxing day test
X
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को मेलबर्न टेस्ट 2 दिन में खत्म होने से बड़ा नुकसान हुआ है। 
Boxing Day test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न टेस्ट महज 2 दिन में ही खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से ये टेस्ट हारा और महज 2 दिन में मैच खत्म होने से क्रिकेट बोर्ड को करीब 78 करोड़ का नुकसान हो गया।

Boxing Day test: मेलबर्न में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल से ज्यादा नुकसान की कहानी बन गया। महज दो दिन में खत्म हुए इस टेस्ट के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करीब £5 मिलियन (लगभग 60.6 करोड़ रुपये) का भारी नुकसान उठाना पड़ा। यह टेस्ट एशेज इतिहास का चौथा सबसे छोटा मैच रहा, जो सिर्फ 852 गेंद में खत्म हो गया। इंग्लैंड ने भी इस टेस्ट के जरिए 2011 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया।

इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट भी दो दिन में खत्म हुआ था, जिससे पर्थ स्टेडियम को करीब £1.5 मिलियन (18 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ था। वहां हार का ठीकरा इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी पर फोड़ा गया था लेकिन MCG टेस्ट में दोनों टीमों का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। यानी पर्थ और मेलबर्न टेस्ट को मिला दें तो क्रिके ऑस्ट्रेलिया को मैच जल्दी खत्म होने से 78 करोड़ का नुकसान हो गया है।

मेलबर्न टेस्ट के पहले 2 दिन रिकॉर्ड दर्शकों से गुलजार रहे। स्थानीय दर्शकों और विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ ने स्टेडियम को भर दिया। खास बात यह रही कि तीसरे दिन के टिकट पहले ही पूरी तरह बिक चुके थे लेकिन तीसरा दिन आया ही नहीं। यही वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कमाई पर सीधा असर पड़ा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने इस पर खुलकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पहले दिन जब 20 विकेट गिरे, तभी उन्हें अंदेशा हो गया था कि टेस्ट जल्दी खत्म हो सकता है। ग्रीनबर्ग ने कहा, "फैन के तौर पर मैच रोमांचक था लेकिन सच यह है कि छोटे टेस्ट बिजनेस के लिए खराब होते हैं। मैं इससे ज्यादा साफ शब्दों में नहीं कह सकता।"

उन्होंने यह भी माना कि पिच और बल्लेबाजों के बीच संतुलन बिगड़ा हुआ नजर आया। ग्रीनबर्ग के मुताबिक, गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिल रही है। हालांकि इसमें बल्लेबाजों की भी जिम्मेदारी है।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत दर्ज की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत 4/0 से हुई थी लेकिन हरी और उछाल भरी पिच पर टीम बिखर गई। ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने लगातार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 132 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली (37) और बेन डकेट (34) ने तेज शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया ने जो रूट और स्टोक्स के विकेट लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन अंत में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने संयम दिखाते हुए टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में पिच तैयार करने की जिम्मेदारी स्थानीय ग्राउंड स्टाफ के पास होती है। लेकिन ग्रीनबर्ग ने संकेत दिए हैं कि आगे चलकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पिच की तैयारी में ज्यादा हस्तक्षेप कर सकता है, ताकि ऐसे दो दिन के टेस्ट से बचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story