Arshdeep singh: टीम इंडिया के सेलेक्शन के दिन अर्शदीप सिंह बने किंग, 'पंजा' खोल टीम को दिलाई जीत

अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 विकेट झटके हैं।
Arshdeep singh 5 wickets: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान होना है। इससे पहले, अर्शदीप सिंह ने पंजाब की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी की। अर्शदीप ने सिक्किम के खिलाफ मैच में 5 विकेट झटके। उन्होंने तीसरी बार लिस्ट-ए क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया।
मैच में पहले गेंदबाज़ी करते हुए अर्शदीप ने शुरुआत से ही पंजाब के लिए माहौल बना दिया। पहले दो ओवर के भीतर ही उन्होंने सिक्किम के ओपनर अमित राजेरा को शानदार गेंद पर आउट कर दिया। इसके बाद जो हुआ, वह पूरी तरह अर्शदीप का शो था। सटीक लाइन-लेंथ, हल्की मूवमेंट और रफ्तार में बदलाव के साथ उन्होंने सिक्किम के टॉप और मिडिल ऑर्डर को बिखेर दिया।
🚨 FIVE-WICKET HAUL FOR ARSHDEEP SINGH 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
- Arshdeep took 5 wickets for 34 runs from 10 overs in Vijay Hazare Trophy 🔥
Great news for India in the T20 World Cup. pic.twitter.com/spyLcUStZp
महज दो ओवर में सिक्किम का स्कोर 10/2 हो चुका था और इसके बाद सिक्किम की पारी कभी संभल ही नहीं पाई। अर्शदीप ने दूसरे स्पेल में लौटकर अलग-अलग फेज़ में विकेट निकाले। उन्होंने सिक्किम के कप्तान ली योंग लेपचा और खतरनाक माने जा रहे पलज़ोर तमांग को भी पवेलियन भेजा, जिससे विपक्षी टीम को कोई मजबूत साझेदारी बनाने का मौका नहीं मिला।
18.3 ओवर में जब अर्शदीप ने अपना स्पेल खत्म किया,तब तक सिक्किम की टीम 58 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। सुकदीप बाजवा और गुरनूर बराड़ ने उनका अच्छा साथ निभाया, लेकिन मैच की दिशा और दशा अर्शदीप ने ही तय की। उन्होंने 9.3 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए, उनकी इकॉनमी सिर्फ 2.74 रही। अर्शदीप ने अपने 10 ओवर में 5 विकेट लेकर सिक्किम को सिर्फ 75 रन पर ढेर करने में बड़ी भूमिका निभाई।
🚨 Arshdeep Singh's Show in Vijay Hazare Trophy.
— Tejash (@Tejashyyyyy) January 3, 2026
10/34/5 - He picked 5 wickets against Sikkim and gave just 34 runs.
He is the most valuable asset for the Indian team for the T20 World Cup. Hope he will continue his golden form Indian team 🔥🫡pic.twitter.com/4azKvxmaJm
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज़्यादा 110 विकेट लेने वाले अर्शदीप अब तक 14 वनडे मैचों में 22 विकेट ले चुके हैं, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना के बीच अर्शदीप की वनडे टीम में वापसी की दावेदारी पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत नजर आ रही है।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने कोई गड़बड़ी की। कप्तान प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 6.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब ने मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।
