Asia cup trophy: दुबई में दर्ज हो सकता ट्रॉफी चोरी का केस, नकवी की हो सकती गिरफ्तारी? BCCI ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

दुबई में एशिया कप की ट्रॉफी चोरी होने का केस दर्ज हो सकता है।
asia cup trophy controversy: भारत ने बीते रविवार को पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता। लेकिन भारतीय टीम का जीत का जश्न अधूरा रह गया। वजह है एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन मोहसिन नक़वी का विवादित कदम। रिपोर्ट्स के मुताबिक नक़वी ने ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंपने से इनकार कर दिया और उसे अपने होटल रूम में ले गए।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने नक़वी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। उनका तर्क था कि नक़वी लगातार भारत-विरोधी बयान देते रहे हैं और ऐसे में उनके हाथों ट्रॉफी लेना सही नहीं होगा। इसी बीच, प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान नक़वी ने खुद ही ट्रॉफी उठाई और मौके से चले गए।
बीसीसीआई ने दिया अल्टीमेटम
बीसीसीआई ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। खबरों के मुताबिक, बोर्ड ने नक़वी को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि वे ट्रॉफी एसीसी ऑफिस में वापस करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो दुबई पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी। बीसीसीआई ने यूएई अधिकारियों से भी बातचीत शुरू कर दी है ताकि नक़वी ट्रॉफी लेकर पाकिस्तान वापस न जा सकें।
दुबई का सख्त कानून
दुबई में चोरी को लेकर कानून बेहद कड़ा है। यहां किसी की संपत्ति हड़पने या जबरन कब्जा करने पर 6 महीने से लेकर 3 साल तक की सजा हो सकती। गंभीर मामलों में सजा 15 साल तक भी हो सकती है। अगर बीसीसीआई शिकायत दर्ज कराता है और मामला चोरी के तहत आता है तो नक़वी को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
एसीसी बैठक में हंगामा
मंगलवार को हुई एसीसी बैठक में भी इस मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ था। कई देशों के प्रतिनिधियों ने नक़वी के इस रवैये पर नाराजगी जताई थी। इसके बावजूद नक़वी ट्रॉफी अपने पास रखने पर अड़े रहे। बताया जा रहा है कि वह अब भी ट्रॉफी अपने होटल में ही रखे हुए हैं।
विवाद की असली वजह
दरअसल, नक़वी चाहते थे कि ट्रॉफी वे ही भारतीय टीम को दें। लेकिन भारतीय खेमे ने इसका विरोध करते हुए सुझाव दिया कि या तो अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष खालिद अल जरूनी या फिर बांग्लादेश के अमीनुल इस्लाम ट्रॉफी दें। नक़वी ने इन प्रस्तावों को ठुकरा दिया और गुस्से में मंच छोड़ दिया।
अब इस विवाद में आगे क्या होगा?
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीसीसीआई कब औपचारिक शिकायत दर्ज कराता है। अगर दुबई पुलिस हरकत में आती है तो नक़वी के लिए हालात बेहद मुश्किल हो सकते हैं। एशिया कप की जीत का जश्न फिलहाल इस बड़े विवाद के चलते फीका पड़ गया।
