Pitru Photo Direction in Home: घर में पितरों की तस्वीर लगाने की सही दिशा, ऐसा किया तो जीवन होगा खुशहाल

Pitru Photo Direction in Home
X
घर में पितरों की तस्वीर लगाने के लिए दक्षिण दिशा को सबसे शुभ माना गया है।
17 सितंबर 2024, मंगलवार से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है। इसका समापन 2 अक्‍टूबर 2024, बुधवार को होगा। पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए लोग तर्पण और पिंडदान कर

Pitru Photo Direction in Home: 17 सितंबर 2024, मंगलवार से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है। इसका समापन 2 अक्‍टूबर 2024, बुधवार को होगा। पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए लोग तर्पण और पिंडदान करते है। इसके अलावा कुछ चीजें ऐसी भी होती है, जिन्हें पितरों की प्रसन्नता से जोड़कर देखा जाता है। जैसे कि, घर में पितरों की तस्वीर की सही दिशा। इस लेख में जानते है आपको अपने घर में पितरों की तस्वीरें किस दिशा में लगानी चाहिए?

वास्‍तु शास्‍त्र में घर में रखी हर चीज और उसकी बनावट के लिए दिशाएं तय की गयी है। कहा जाता है कि, यदि वास्तु के अनुसार चीजें घर में सही दिशा में स्थापित की जाए, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है। साथ ही घर में बरकत रहती है और परिवार के सभी सदस्यों का जीवन खुशहाल होता है।

घर में पितरों की तस्वीर लगाने की सही दिशा
(Ghar me Pitaro Ki Photo Lagane Ki Sahi Disha)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पितरों की तस्वीर लगाने के लिए दक्षिण दिशा को सबसे शुभ माना गया है। इस दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना गया है। यही वजह है कि दक्षिण दिशा में मृत पूर्वजों की तस्‍वीर लगानी चाहिए। लेकिन ध्यान रखें, घर के पूजाघर में पूर्वजों की फोटो भूलकर भी न लगाएं।

इन सब के बीच ध्यान रखें, पितरों की फोटो भले ही पुरानी हो लेकिन खंडित न हो। पितरों की तस्वीर को फ्रेम करवाकर ही घर में लगाएं। साथ ही उस पर टूटी या खराब माला न पहनाएं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पितरों की एक से अधिक फोटोज नहीं लगानी चाहिए। एक पूर्वज की एक फोटो उचित है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story