पैरों की उंगली बता देती हैं कैसी है आपकी किस्मत, ये लोग होते हैं बहुत लकी

Toe
X
Foot Palmistry
समुद्र शास्त्र के जरिए इंसान के अंगों के माध्यम से उसका व्यक्तित्व और भविष्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

(कीर्ति राजपूत)

Prediction According to Samudra Shastra : पैरों का किस्मत से कनेक्शन होता है। यह बात आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकती है, लेकिन यह हकीकत है। हिन्दू धर्म के समुद्र शास्त्र के पैरों से किस्मत के कनेक्शन के बारे में जानकारी दी गई है। शरीर का हर अंग कोई न कोई संकेत देता है। समुद्र शास्त्र के अनुसार, पैरों को देखकर भी इंसान के बारे में सटीक भविष्यवाणी की जा सकती है। आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि आपके पैरों की उंगलियां आपके किस्मत के बारे में क्या जानकारी और संकेत देती हैं।

मिलता है मान सम्मान
शास्त्र के अनुसार, यदि आपके पैर की उंगलियां बराबर और दाहिनी तरफ मुड़ी हैं तो आप भाग्यशाली इंसान हैं। जिन लोगों के पैरों की उंगलियां मुलायम और आपस में जुड़ी हुई होती हैं, उन्हें भी भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे इंसान का सोसायटी में अच्छी खासी प्रतिष्ठा मिलती है।

वैवाहिक जीवन में होती हैं मुश्किलें
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिनकी अंगूठे की बगल वाली उंगली छोटी होती है उन लोगों के वैवाहिक जीवन में कई तरह की मुश्किलें आती हैं। ऐसे लोगों को अपने पारिवारिक जीवन में भी संकट का सामना करना पड़ता है।

शौकीन लोगों के बारे में भी मिलती है जानकारी
समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिनके पैर की अनामिका उंगली, मध्यमा उंगली से बड़ी होती है उन्हें शौकीन माना जाता है। ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि यह लोग अपनी जिंदगी बड़े ही विलासिता पूर्वक जीते हैं। इस तरह के लोगों की गिनती शौकीन मिजाज के लोगों में होती है। यह लोग जिंदगी शौक के साथ जीते हैं।

कौन होता हैं लकी
जिनके पैरों का अंगूठा बड़ा और बाकि उंगलियां बराबर होती हैं इन लोगों को बहुत लकी माना जाता है। समुद्र शास्त्र में निगेटिव बातें भी बताई गई हैं। जिनके पैर की उंगली चपटी और फैली होती हैं उन लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story