प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर लद्दाख को भूटान की तरह क्यों बनाना चाहते हैं, लोकसभा में बतायी इच्छा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में लद्दाख को भूटान की तरह बनाने की इच्छा रखी है। साथ ही लद्दाख को लेकर अपनी आगामी योजना को बताया है।

X
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख को भूटान की तरह बनाना चाहते हैं। इसके लिए जल्द नरेंद्र मोदी भूटान का दौरा भी करेंगे। जहां पर वो लद्दाख को लेकर तैयार हो रहे रूपरेखा की भी समीक्षा कर करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में लद्दाख को लेकर अपनी योजना से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि भूटान और लद्दाख की भौगोलिक स्थिति एक जैसी है। लेकिन लद्दाख और भूटान में बहुत अंतर है। भूटान पर्यटन क्षेत्र है जबकि लद्दाख का विकास ही नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि लद्दाख को भूटान की तरह कार्बन न्यूट्रल क्षेत्र बनाना चाहते हैं। जैसे भूटान की तारीफ कार्बन न्यूट्रल क्षेत्र के लिए पूरी दुनिया में होती है वैसे ही चाहता हूं कि लद्दाख की भी पूरी दुनिया में हो। लद्दाख का विकास अब इसी तरह से किया जाएगा। इसके लिए जल्द लद्धाख जाकर उसके डिजाइन को देखूंगा।
Next Story