Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मध्यप्रदेश में प्रशांत किशोर नहीं करेंगे कांग्रेस के लिए कार्य, कहा टुकड़ों में नहीं करता

प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी है। इस बीच रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने कांग्रेस पार्टी का ऑफर ठुकरा दिया है।

मध्यप्रदेश में प्रशांत किशोर नहीं करेंगे कांग्रेस के लिए कार्य, कहा टुकड़ों में नहीं करता
X
अनिल चौधरी को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी है। इस बीच रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने कांग्रेस पार्टी का ऑफर ठुकरा दिया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने एक दिन पहले ही कहा था कि उपचुनाव के लिए पार्टी प्रशांत किशोर से बातचीत कर रही है।

पीके ही उपचुनाव में कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया का मैनेजमेंट संभालेंगे, लेकिन प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के इस ऑफर को दोटूक लहजे में ठुकराते हुए कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए यह काम नहीं कर सकते हैं।

किशोर ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कैप्टन अमरिंदर सिंह चौहान के कहने पर उन्होंने पार्टी के लिए पहले अपनी सेवाएं दी थीं। पंजाब और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने कांग्रेस की चुनावी रणनीति बनाने में मदद की थी, लेकिन उपचुनावों को लेकर दिया गया यह ऑफर उन्हें मंजूर नहीं है।

वे इस तरह टुकड़ों-टुकड़ों में काम नहीं कर सकते हैं। बता दें कि मंगलवार को पीसी शर्मा ने कहा था कि प्रशांत किशोर पहले भी कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं, इसलिए उपचुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्रों का सर्वेक्षण और सोशल मीडिया कैम्पेनिंग की रणनीति पर वे काम कर सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story