Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जाएंगे अयोध्या, पीएमओ ने बताया कल का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राम मंदिर के शिलान्यास के लिए अयोध्या जाएंगे। इसके लिए उनका शेड्यूल भी तय कर लिया गया है। पीएमओ ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री के शेड्यूल की पूरी जानकारी दी है।

रामविलास पासवान के निधन के बाद मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार की अटकलें तेज
X
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राम मंदिर के शिलान्यास के लिए अयोध्या जाएंगे। इसके लिए उनका शेड्यूल भी तय कर लिया गया है। पीएमओ ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री के शेड्यूल की पूरी जानकारी दी है।

राम जन्मभूमि से पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे प्रधानमंत्री

पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी कल राम मंदिर के शिलान्यास के लिए अयोध्या जाएंगे। लेकिन राम मंदिर जाने से पहले प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी जाएंगे। प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी श्री राम जन्मभूमि जाएंगे, जहां वो भगवान रामलला विराजमान की पूजा और दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री रामलला की पूजा के बाद पारिजात का पौधा लगाएंगे।

क्या है पारिजात का पौधा

महन्त राज कमार दास ने कहा है कि 'पारिजात' को एक दिव्य वृक्ष माना जाता है। इसलिए, पीएम मोदी अयोध्या में पारिजात का वृक्ष लगाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री पारिजात का पौधा लगाने के बाद शिलान्यास करने के लिए एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' पर स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।


और पढ़ें
Next Story