Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

खालिस्तानी बयान: पंजाब पुलिस के एक्शन पर कवि कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, अलका लांबा भी उठा सकती हैं ये कदम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक तरफ एफआईआर को रद्द कराने के लिए कुमार विश्वास पंजाब हाईकोर्ट पहुंचे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अलका लांबा 27 अप्रैल को थाना सदर रूपनगर में पेश होंगी

खालिस्तानी बयान: पंजाब पुलिस के एक्शन पर कवि कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, अलका लांबा भी उठा सकती हैं ये कदम
X

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी संबंध में बयान देने के मामले में पंजाब पुलिस ने तलब किया तो कवि कुमार विश्वास हाईकोर्ट पहुंच गए, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अलका लांबा से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक बार कहा था कि वह खालिस्तानी समर्थिक स्वतंत्र देश के पहले पीएम होंगे, अगर पंजाब नहीं बने तो।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक तरफ एफआईआर को रद्द कराने के लिए कुमार विश्वास पंजाब हाईकोर्ट पहुंचे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अलका लांबा 27 अप्रैल को थाना सदर रूपनगर में पेश होंगी। लेकिन कहा जा रहा है कि वह भी याचिका रद्द करने को लेकर होईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं। पूर्व विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा कि वह डरने वाली नहीं हैं। कुल लोग दिल्ली की लड़ाई को पंजाब तक ले आए हैं। जो लोग दिल्ली की बेटी को घसीटकर पंजाब ले गए हैं। उन्हें यह महंगा पड़ सकता है।

जबकि कुमार विश्वास ने होईकोर्ट में दाखिल की अपनी अर्जी में कहा है कि राजनीतिक मकसद और बदले की भावना से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में कहा गया है एफआईआर और अन्य कार्रवाई के जरिए याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकारों का हनन करने का प्रयास किया गया है। उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया गया है। जिस तरह से जांच एजेंसी काम कर रही है, वह अवैध है।

बता दें कि कुमार विश्वास पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और इंटरव्यू में आपत्तिजनक बातें करने का आरोप था। यह भी कहा जाता है कि वह असामाजिक तत्वों के साथ हैं। उन पर पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अपने बयानों से सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का भी आरोप है।

और पढ़ें
Next Story