Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने अवंतीपोरा में एक आतंकवादी को किया ढेर, गांदरबल में जवानों पर हुआ हमला

स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के नंबाल इलाके में जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया।

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने अवंतीपोरा में एक आतंकवादी को किया ढेर, गांदरबल में जवानों पर हुआ हमला
X

कश्मीर घाटी (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर आंतकी हमले को अंजाम दिया गया। एक तरफ जहां अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली तो वहीं दूसरी तरफ गांदरबल में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के नंबाल इलाके में जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। अभी तक मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है। इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था।

जानकारी के लि बता दें कि अवंतीपोरा पुलिस को नंबाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आतंकवादियों भी फायरिंग कर दी।

गांदरबल में ग्रेनेड हमला

जबकि वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। गांदरबल में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया। हालांकि, इस हमले में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। अभी भी इलाके में आंतकवादियों के लिए खोजी अभियान जारी है।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story